दादर रेलवे स्टेशन पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

मुंबई: समाचार ऑनलाइन – दादर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सोमवार को एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। महिला का नाम गीता दीपक वागारे (21) है। गीता अपने पति के साथ पुणे जाने के लिए स्टेशन पहुंची थी, तभी उसे दर्द होने लगे। जिसके चलते प्लेटफॉर्म पर ही गीता की डिलीवरी करायी गई। डिलीवरी के बाद मां और बच्चे दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

आपको बता दें कि दादर रेलवे स्टेशन पर किसी महिला की डिलीवरी की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले अक्टूबर में सलमा शेख नामक महिला ने प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर बेटी को जन्म दिया था। सलमा सीएसएमटी की ओर जानेवाली ट्रेन से सफर कर रही थीं। ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर रुकी थी कि अचानक सलमा को तकलीफ होने लगी। जिसके बाद प्लेटफॉर्म पर ही उन्होंने  बच्ची को जन्म दे दिया था। गीता को जब दर्द उठा, तो आसपास मौजूद महिलाओं और रेलवे प्रशासन की मदद से उसे डिलीवरी करायी गई। मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं।