बिना रेल टिकट आपका अब रेलवे स्टशनों में घुसना होगा मुश्किल, एयरपोर्ट जैसा नियम लागू करने की तैयारी 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – यू खुलेआम अब तक आप रेलवे प्लेटफार्म पर जाते रहे है और प्लेटफार्म की भीड़ बढ़ाते रहे है । लेकिन अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। स्टेशनो की भीड़भाड़ कम करने और यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे जल्द ही एयरपोर्ट जैसा एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था करने जा रहा है । रेलवे के 100 दिन के एजेंडे में सभी स्टशनों पर wifi सर्विस और A1 कटोगेरी के स्टशनों को आधुनिक बनाना शामिल है । जिस स्टशनों को आधुनिक बनाया जाएगा उनमे सूरत, रायपुर, दिल्ली कैंट और रांची जैसे स्टेशन शामिल है ।
रेलवे का नया प्लान बिना टिकट नो एंट्री 
* रेलवे स्टेशन पैर एयरपोर्ट जैसी व्यवस्था लागू होने जा रही है.
* सभी  A और  A1 कैटोगरी के स्टशनों पर ऑटोमेटेड गेट लगाई जाएगी।
* अब यात्री बिना टिकट के रेलवे स्टेशन के अंदर नहीं जा सकेंगे।
* ये योजना पहले हबीबगंज और गांधीनगर स्टशनों पर लागू होगी।
* मुंबई और दिल्ली स्टशनों पर भी यह व्यवस्था लागू होगी।
* आरपीएफ कमांडो को भी सीआईएसएफ कमांडो की तरह ट्रेनिंग दी जा रही है ।
* रेलवे ने इसके लिए 115 करोड़ रुपए जारी किये है ।
Automatic Rain-Gauge System
बारिश में मुंबई के लिए विशेष तैयारी की गई है. इस बार रेलवे ने मौसम विभाग के साथ मिलकर मीरा रोड स्टेशन पर Automatic Rain-Gauge System लगाया है । इसी तरह का सिस्टम भायंदर रेलवे स्टेशन पर भी लगाया गया है. इसके तहत लगातार बारिश पर नज़र राखी जाएगी।

रेलवे के अधिकारियों को जानकारी मिल सकेगी कि कितनी बारिश हो चुकी है । आपदा की स्थिति में रेलवे की ओर से गाड़ियों के परिचालन को रोकने या रूट चेंज करने जैसा निर्णय लिया जा सकता है ।