सरकार की मदद से यह बिज़नेस शुरू कर कमाये महीने में 1 लाख रुपए से अधिक 

 

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाईन – सरकार युवाओ को  रोजगार पैदा करने का मौका  दे रही है।  इसके लिए ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्र में रोजगार संबंधी मौके ग्रामीण\ युवाओ को मिलेगा। बड़े पैमाने पर मधु (शहद )  का उत्पादन करने में सरकार प्रोत्साहन देगी।  केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी जल्द इस पर एक योजना बनाने वाले हैं ।  खादी और ग्रामोउद्योग आयोग ने युवाओं को मधुमक्खी के पालन 1 लाख रुपए से अधिक डबे दिए है। आयोग इसके लिए हनी मिशन लागू कर रही है ।  अगर आप अपना खुद का बिज़नेस करना चाहते है तो या आपके लिए अच्छा मौका है।  आप इससे हनी हाउस और हनी प्रोसेसिंग प्लांट तैयार कर सकते है । `  

क्या है हनी मिशन खादी ग्रामोउद्योग विभाग ने हनी मिशन योजना सुरु की है ।इसके जरिये किसान और पैसे कमाने की इच्छा रखने वाले लोग रोजगार शुरू कर सकते है ।   आप इस हनी मिशन के जरिये मधुमक्खियों का पालन कर अतिरिक्त कमाई कर सकते है ।  अब ऐसी टेक्नोलॉजी आ गए है कि शहद निकालने से मधुमक्खी नहीं मरता है. इससे केवल किसानों को ही नहीं युवाओ को भी रोजगार मिल सकता है ।
 
सरकार करेगी आपकी मदद 
अगर आप इस योजना के तहत हनी प्रोसेसिंग प्लांट तैयार करने के इच्छुक है तो आयोग की तरफ से आपको 65% तक कर मिल सकता है और खादी ग्रामोउद्योग आपको 25% सब्सिडी देगी। मतलब आपको केवल 10% पैसे ही इन्वेस्ट करने की जरुरत पड़ेगी।
बिज़नेस शुरू करने के लिए कितने पूंजी की जरुरत पड़ेगी 
अगर आप 20 हज़ार किलोग्राम हर वर्ष शहद बनाने की इच्छा रखते है तो आपको इसके लिए करीब 24. 50 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी। इसमें करीब 16 लाख रुपए आपको कर्ज मिल जाएगा। मार्जिन मनी के रूप में 6. 15 लाख रुपए मिलेंगे और आपको खुद की तरफ से करीब 2.35  लाख रुपए लगाने होंगे।
1 लाख रुपए महीना कमाये 
अगर आप 20 हज़ार किलोग्राम हर वर्ष शहद बनाने की इच्छा रखते है तो इसकी कीमत प्रति किलो 250 रुपए होगी। इसमें से 4% कामगारों  को देना होगा। वर्ष में शहद बेचकर आपको 48 लाख रुपए मिलेंगे।  इसमें से बाकी सारे खर्च 34. 15 लाख रुपए कम कर दिए जाते है तो वर्ष में आपको 13. 85 लाख रुपए मिलेंगे। मतलब महीने में आप 1 लाख रुपए कमा सकते है।