काश न्‍यूज़ ऐसा होता!

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – आज के जमाने में अखबार एक के बाद एक बुरी खबरों से भरा होता है और पाठकों को लगता है कि वह समाचार नहीं बल्‍कि आने वाली कयामत की भविष्‍यवाणी पढ़ रहे हैं! सोनी सब की नयी पेशकश ‘अपना न्‍यूज़ आयेगा’ एक ऐसा शो है, जोकि मजेदार टि्वस्‍ट के साथ खबरें पेश करता है। इस खिचड़ी खबरों में पूरी दुनिया में घट रही घटनाओं में ह्यूमर
का तड़का लगेगा।

ताजी घटनाओं और प्रासंगिक विषयों में व्‍यंग्‍य के मसाले के साथ दर्शक इससे तुरंत ही खुद को जोड़
पायेंगे। यह वीकेंड पर पूरे दिन 2 मिनट के सेगमेंट में आयेगा, जोकि दर्शकों को हंसाने के साथ उन्‍हें वास्‍तविकता से भी
रूबरू करायेगा।

तो फिर नज़र डालते हैं कुछ ऐसी ही सुर्खियों पर, जिन्‍हें हम चाहते हैं कि काश वह सच हो जाये:

1. यदि भारत वर्ल्‍ड कप जीत जाता है तो रानी कोहिनूर वापस करने की घोषणा करेगी
आखिरकार! बहुमूल्‍य कोहिनूर वापस पाना अब हमारी भारतीय क्रिकेट टीम के हाथ में है। तो फिर नीले रंग में रंगने को
तैयार हो जायें और हीरा वापस पायें। इंडिया…इंडिया…

2. ऐसा वाकई हो रहा है! सलमान ने अपनी शादी की घोषणा की है
आप जिस दिन का इंतजार कर रहे थे, वह आखिरकार आ ही गया। तो फिर बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित शादी के
इंतजार की घड़ियां खत्‍म हो गयीं। आखिरकार ‘भाई की शादी हो रही है’!

3. अब पृथ्‍वी ग्‍लोबल वॉर्मिंग के चपेट में नहीं होगी
नासा ने एक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें पूरी दुनिया में हर किसी को ‘ग्‍लोबल वार्मिंग ’ से होने वाली तबाही से राहत
मिलने की बात कही गयी है। इसमें कहा गया है कि अब दुनिया के लिये ग्‍लोबल वार्मिंग कोई खतरा नहीं रह गया
है। एक सुरक्षित, हरे-भरे ग्रह में आपका स्‍वागत है।

4. अब आप मंगल ग्रह पर बस से जा सकते हैं
मंगल पर एक मजेदार वीकेंड बिताने के लिये अपना टिकट बुक करायें। अब यह हिल स्‍टेशन के लिये टिकट बुक
कराने जितना आसान है। अपना टिकट अभी बुक करायें!

5. तैमूर जल्‍द ही बॉलीवुड में अपना डेब्‍यू करेंगे
‘छोटे नवाब’ तैमूर, करण जौहर की अगली बड़ी फिल्‍म में एक अनदेखे अवतार में नज़र आयेंगे। तो फिर इंटरनेट
सेंसेशन की एक झलक पायें, क्‍योंकि ‘केजी स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ के साथ वह बॉलीवुड में अपने सफर की शुरूआत
करने वाले हैं।

इनमें से ऐसी कौन-सी न्‍यूज़ है जो आपको लगता है कि वाकई सच हो जाये ? ‘मसालेदार’ टि्वस्‍ट के साथ इस तरह के ट्रेंडिंग विषयों को देखने के लिये, देखिये ‘अपना न्‍यूज़ आयेगा’ प्रत्‍येक शनिवार और रविवार, केवल सोनी सब पर।