Winter Session 2021 | राज्‍यसभा में हंगामा करने के मामले में 12 सांसद निलंबित ; शिवसेना के दो सांसद शामिल

नई दिल्‍ली : Winter Session 2021 | राज्‍यसभा में हंगामा करने के मामले में 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. मानसून अधिवेशन (monsoon session) में किए गए हंगामे को लेकर यह कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के बाद निलंबित सांसद अधिवेशन (Winter Session 2021) में सभागृह के कामकाज में शामिल नहीं हो पाएंगे. निलंबित सांसदों में कांग्रेस, तृणमुल कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम और शिवसेना के सांसद शामिल है.

 

संसद के मानसून सत्र में हंगामा करने वाले 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई शीतकालीन सत्र में की गई है. ऐसे में 12 सांसद सोमवार से शुरू हुए अधिवेशन में शामिल नहीं हो पाएंगे.

 

कौन-कौन निलंबित

 

एलामरम करीम (सीपीएम)

फुलो देवी नेताम (कांग्रेस)

छाया वर्मा (कांग्रेस)

रिपुन बोरा (कांग्रेस)

बिनय विश्‍वास (सीपीआर्इ)

राजामणी पटेल (कांग्रेस)

डोला सेन (तृणमुल)

शांति छेत्री (तृणमुल)

सय्यद नासिर हुसैन (कांग्रेस)

प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना)

अनिल देसाई

अखिलेश प्रसाद सिंह (कांग्रेस)

 

मानसून अधिवेश्‍न में क्‍या हुआ था ?

 

11 अगस्‍त को बीमा विधेयक (insurance bill) पर चर्चा चल रही थी. इसी दौरान राज्‍यसभा में जमकर हंगामा शुरू हो गया. सांसदों को शांत कराने के लिए मार्शल को बुलाना पड़ गया था. राज्‍यसभा के सभापति और उपराष्‍ट्रपति वैकेंया नायडू (Venkaiah Naidu) ने तब कहा था कि  सभागृह में घटी घटना से लोकतंत्र का मंदिर कलंकित हुआ है. इस हंगामे के कारण दोनों सदनों का कामकाज स्‍थगित कर दिया गया था. उस सत्र में लोकसभा में केवल 21 फीसदी जबकि राज्‍यसभा में 28 फीसदी ही काम हुआ था.

 

 

 

 

Pune Crime | ठगी मामला ! एम.जी. इंटरप्राइजेज की डिंपल सोमजी को मिली सशर्त जमानत

 

Ajit Pawar | …… इसलिए पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में कोविड जम्‍बो हॉस्पिटल खुले रहेंगे