12वीं बोर्ड की परीक्षा होगी या नहीं? इस पर सुप्रीम कोर्ट 2 दिन में सुनाएगी फैसला

ऑनलाइन टीम- सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा रद्द करने के संदर्भ में दी गई याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। आज सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुनाए जाने की उम्मीद थी। लेकिन अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कोर्ट में कहा कि केंद्र सरकार सो दिनों में अंतिम निर्णय लेगी। इसलिए दो दिन का समय देने का अनुरोध किया गया है। सुप्रीम कोर्टने इस अनुरोध को मान्य करते हुए इस याचिका पर गुरुवार तक सुनवाई टाल दी।

कोरोना की पृष्ठभूमि पर राज्य में 10वीं की परीक्षा रद्द की गई, वहीं 12वीं की परीक्षा को भी अभी के लिए टाल दिया गया है। 12वीं की परीक्षा को रद्द करना संभव नहीं हो पाने के कारण किस तरह से इस परीक्षा को ली जाए इसके विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। हालांकि इस वजह से छात्र और अभिभावक भ्रम की स्थिति में हैं। अब केंद्र सरकार इस पर क्या निर्णॅय लेती है इस ओर सबकी नजर है।