पूजा चव्हाण मामले में न्याय मिलने तक बोलूंगी: चित्रा वाघ

नासिक : राज्य में अभी सबसे गर्म मुद्दा पूजा चव्हाण की आत्महत्या का है। इस मामले में आज भाजपा नेता चित्रा वाघ अत्यंत ही आक्रामक नजर आई। उन्होने इस प्रकरण को बड़े पैमाने पर उठाया है। ऐसे में अब उनके पति पर रिश्वत प्रतिबंधक विभाग की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वो और भी आक्रामक हो गई।

उन्होने कहा कि मेरे पति पर बेहिसाब सम्पत्ति को लेकर मामला दर्ज किया गया है। वो भी कितनी 90 प्रतिशत्। इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। जो भी पता चला है वो पत्रकारों के माध्यम से पता चला है। एफआईआर की कॉपी भी मुझे व्हाट्सअप पर मिली है। एसीबी के पास प्रत्यक्ष कॉपी भेजने के लिए लोग खत्म हो गए हैं क्या? इस प्रकरण में मेरे पति ने एक रुपया भी नहीं लिया है। जब यह घटना हुई उस वक्त मेरे पति उस घटनास्थल के 5 किमी के रेंज में भी नहीं थे। इस प्रकरण के मुख्य आरोपी की अभी तक जांच नहीं हुई है।

उन्होने आगे कहा कि आज मुझे शरद पवार की बहुत याद आ रही है। पांच वर्ष पहले जब मेरे पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था तब मैं पवार साहब के पास गई थी। मैंने उन्हे शिकायत की कॉपी दी थी। उस समय पवार साहब ने मुझे कहा था कि इसमे तुम्हारे पति कही नहीं दिख रहे हैं। इसके बाद कोर्ट में इसकी लड़ाई शुरू हुई। वो लड़ाई आज भी चल रही है। इस प्रकरण में हम सहयोग करने के लिए तैयार हैं। फिर भी मेरे पति को मानसिक परेशानी दी जा रही है।

उन्होने आगे कहा कि तुम मेरे घर तक पहुंच गए। तुम्हें क्या लगता है एफआईआर दर्ज हुआ तो मैं चुप बैठूंगी, नहीं मैं चुप नहीं बैठूंगी। मैं ही अब तुम्हारा कब्र खोदूंगी, नहीं तो मेरा नाम चित्रा वाघ नहीं। पूजा चव्हाण प्रकरण पर बोलूंगी और रोज बोलूंगी और न्याय मिलने तक बोलती रहूंगी। यह चुनौती चित्रा वाघ ने महाविकास आघाडी सरकार को दी है।