भोसरी के नालों के दिन लौटेंगे, होगा रिनोवेशन

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – भोसरी के नालों का नवीनीकरण किया जाएगा।पंपिंग स्टेशन की क्षमता बढ़ाई जाएगी। मैलाशुद्धीकरण केंद्र और गंदे पानी पर प्रक्रिया कर पानी का फिर से इस्तेमाल किया जाएगा। इसका सर्वे कर विस्तार से डेवलपमेंट प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) और टेंडर जारी करने के लिए मेसर्स ब्ल्युस्ट्रीम इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कल्सल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड को सलाहकार नियुक्त किया गया है। इसकी वजह से मनपा की सीमा में जल प्रदूषण को रोका जाएगा। गंदे पानी पर प्रक्रिया की जाएगी। प्रक्रिया किए गए पानी का फिर से इस्तेमाल किया जाएगा। इस संबंध में नगरसेविका प्रा। सोनाली गव्हाणे व नम्रता लोंढे ने जानकारी दी।

बारिश में नाला ओवरफ्लो होकर बहता है

भोसरी से शुरू होने वाले इन नालों का पानी सीधे इंद्रायणी नगर मार्ग होते हुए गव्हाणे बस्ती से गुजरते हुए छोटे नालियों के जरिये सीएमई की तरफ जाती है। यह नाला बेहद छोटा होने की वजह से बारिश में नाला ओवरफ्लो होकर बहता है। इस वजह से भोसरी के प्रभाग क्रमांक सात में भीड़भाड़ वाले बस्ती में बारिश के पानी के कारण नाला ओवरफ्लो होकर बहता है। कई जगहों पर नाले में ड्रेनेज का लाइन जोड़ा गया है। इस वजह से ड्रेनेज मिश्रित पानी नाले के पास के घरों में चला जाता है। इससे नागरिकों को परेशानी होती है।

नालों व ड्रेनेज लाइन को आधुनिक तरीके से सुधारा जाएगा

इसके अलावा आदिनाथ में डीएस 1 और लांडेवाड़ी के बीएस 2 नाला मुख्य नाले के बगल में है। इसकी वजह से यह नाला मुख्य नाला और उससे जोड़े गए अन्य नालों व ड्रेनेज लाइन को आधुनिक तरीके से सुधारा जाएगा। इसके अलावा भोसरी प्रभाग क्रमांक 5,6, 7 में सर्वे क्रमांक 231 दिघी रोड, सर्वे 217, गव्हाणे पेट्रोल पंप के पास डीएस 1, आदिनाथनगर बीएस 2, लांडेवाड़ी पंपिंग स्टेशन है। इसकी क्षमता कम होने की वजह से इसे अपडेट कर क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसका सर्वे कर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) और टेंडर जारी करने के लिए मेसर्स ब्ल्युस्ट्रीम मेसर्स ब्ल्युस्ट्रीम इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंस्लटेंट प्राइवेट लिमिटेड को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है।