स्कूल फीस पर आगे भी रखेंगे नियंत्रण : केजरीवाल

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि अगर वह फिर से चुने जाते हैं तो उनकी सरकार स्कूल फीस पर नियंत्रण जारी रखेगी, जैसा कि उन्होंने पिछले पांच सालों में किया है। हिंदी में लिखे गए एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि जब तक दिल्ली में एक ‘ईमानदार सरकार’ है, तब तक अभिभावकों को स्कूल की फीस के बारे में फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा, “दिल्ली के किसी भी प्राइवेट स्कूल को फीस की मनमानी नहीं करने देंगे। पिछले पांच सालों की तरह आगे भी फीस पर नियंत्रण रखेंगे।”

साल, 2015 में निर्वाचित होने के बाद केजरीवाल सरकार ने निजी स्कूलों को मनमाने ढंग से फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं दी और यहां तक कि सरकार ने फीस वृद्धि पर अनियमितता पाए जाने पर स्कूल को फीस वापस करने के लिए भी मजबूर किया है।