एक सप्ताह में ब्लैक फंगस की दवा देंगे, काम अंतिम चरण में; स्वामी रामदेव का बड़ा दावा 

नई दिल्ली, 1 जून : हम जल्द ब्लैक फंगस की दवा लेकर आ रहे है।  यह दावा योग गुरु स्वामी रामदेव ने किया है।  उन्होंने कहा है कि कई तरह के विवाद खड़े होने के बावजूद मैं 18 घंटे काम कर रहा हूं और एक सप्ताह में ब्लैक फंगस, येलो फंगस और वाइट फंगस का उपचार आर्युवेद के जरिये करेंगे।  काम पूरा हो गया है और प्रक्रिया अंतिम चरण में है।  एक हिंदी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए उन्होंने यह दावा किया है।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आईएमए के पास न कोई साइंटिफिक वेलिडेशन की बॉडी है और न ही उनके पास कोई लैब है और न उनके पास कोई वैज्ञानिक है।  आईएमए एक एनजीओ है।

योग और आर्युवेद का अपमान हुआ है।  आईएमए लगातार बल्ब, पेंट और साबुन के प्रमाणीकरण का काम कर रही है और कोरोनिल को अप्रमाणिक बता कर आर्युवेद की खिल्ली उड़ाई जा रही है।  इसे लेकर विवाद है।  मैंने ऐसा कहा है।

कोरोना वेक्सीनेशन और ऐलोपैथी के संदर्भ में बाबा रामदेव दवारा दिए गए बयान से नाराज संगठन ने कहा है कि बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो विरोध और तीव्र किया जाएगा।  फेडरेशन ऑफ़ रेसीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया (फ़ोर्डा ) के अध्यक्ष डॉ. मनीष ने कहा है कि संस्था से संबंधित देश  सभी रेसीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए ) 1 जून को काला दिवस के रूप में मनाएगी।