जी-20 में तुर्की-अमेरिका एस-400 सौदे पर चर्चा करेंगे : एर्दोगन

अंकारा (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा है कि वह इस महीने के आखिर में जापान में होने वाले जी- 20 शिखर सम्मेलन में अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के साथ रूसी एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद पर चर्चा करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एर्दोगन ने बुधवार को कहा, “मैं महीने के आखिर में जापान में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलूंगा। आशा करता हूं कि इन मुद्दों की आपसी चर्चा होगी।”

एर्दोगन ने यह भी कहा कि वह जापान में ट्रंप से मुलाकात होने से पहले इस मुद्दे पर अमेरिका के साथ फोन पर बात करना चाहेंगे।पिछले हफ्ते, पेंटागन ने तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकर को भेजे एक पत्र में घोषणा की थी कि अगर तुर्की 31 जुलाई तक रूसी एस -400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीद को रद्द नहीं करता है तो देश को एफ-35 लड़ाकू जेट खरीदने से रोक दिया जाएगा। तुर्की के राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि अंकारा ने रूसी एस -400 मिसाइल रक्षा प्रणालियों को पहले ही खरीद लिया है।