लोहगांव एयरपोर्ट पर बनाया जाएगा और एक शानदार लाउंज

पुणे : समाचार ऑनलाईन –  पुणे-लोहगांव एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए चेक इन एरिया में एक्जीक्यूटिव लाउंज का प्रबंध किया गया है। जिसकी आसन क्षमता 1950 है। इसलिए एयरपोर्ट प्रशासन ने और एक लाउंज बनाने का निर्णय लिया गया है। जिसकी आसन क्षमता करीब 150 होगी। इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एयरपोर्ट के डायरेक्टर अजयकुमार भारद्वाज ने बताया कि नया एक्जीक्यूटिव लाउंज 15 अगस्त तक इस्तेमाल हेतु उपलब्ध हो इस दृष्टि से प्रशासन कार्यरत हुआ है। गत साल जुलाई में यहां यात्रियों के लिए मल्टिब्रांड रेस्टोरेंट भी शुरू किया गया है। जिसकी आसन क्षमता 150 यात्रियों की है। यहां के स्थानीय व्यंजनों का यात्री लुत्फ उठा सके इसके लिए लोकल फुड काउंटर भी शुरू किया गया है, जहां यात्री भेल, वडापांव जैसे व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे।
इसके पहले एक्जीक्यूटिव लाउंज का प्रबंध किया गया है, लेकिन कुछ यात्रियों के लिए किफायती रेट वाले लाउंज की आवश्यकता थी, इसलिए नया लाउंज बनाने का निर्णय लिया है। एयरपोर्ट पर एक यात्री दिव्या राठोड ने कहा कि गत तीन सालों में पुणे एयरपोर्ट पर कईं प्रकार के सुधार हुए हैं। यहां देश-विदेशों से यात्रा करने वाले यात्रियों की बड़ी संख्या है। इनके लिए गत साल शुरू किया गया नया रेस्टोरेंट बढ़िया है। लेकिन मध्यम वर्गीय नागरिकों के लिए किफायती रेट वाला टी काउंटर भी शुरू करना चाहिए।