पत्नी रोज तेज आवाज में डांटती थी पति को,  थाने पहुंचा मामला

आगरा. ऑनलाइन टीम : आगरा के थाना कमला क्षेत्र में रहने वाले पति-पत्नी का विवाद थाने पहुंच गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस विवाद की वजह मात्र तेज आवाज है। पति एसोसिएट प्रोफेसर है और पत्नी शिक्षिका है।

प्रोफेसर की शादी तीन साल पहले प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका से हुई थी। शिक्षिका को तेज आवाज में बोलने की आदत है। वह घर में भी पति से स्कूली बच्चों की तरह बात करती थी। पहले तो पति ने ध्यान नहीं दिया। मगर, पत्नी की इस तरह की आदत से अब उन्हें परेशानी होने लगी। उन्होंने पत्नी से स्कूल की भाषा में घर में बात करने के लिए मना किया। मगर, शिक्षिका का अंदाज नहीं बदल सका।

शिकायत में पति ने कहा है कि तेज आवाज में डांटने से परेशान होकर मैंने अलग रहने का फैसला किया।  एक महीने से अलग खाना बना रहा हूं। इस पर शिक्षिका ने पति पर पिटाई का आरोप लगाते हुए महिला थाना में शिकायत कर दी।  बुधवार को यह मामला महिला थाना में पहुंच गया। पुलिस ने पति को बुलाया। उन्होंने बताया कि पत्नी उन्हें डांटती है।

पुलिस ने दोनों की काउंसिलिंग की। उन्हें बताया गया कि नौकरी के दौरान जो करते हैं, उसे अपने जीवन में शामिल नहीं करें। घर में आम लोगों की तरह आपस में बातचीत और व्यवहार करें। इसके बाद दोनों विवाद नहीं करने और सहमति से साथ रहने को तैयार हो गए हैं। एक महीने बाद फिर से बुलाया गया है।