महाराष्ट्र के इंदापुर के पीठेवाड़ी में विधवा बहु के साथ मारपीट, सास सहित 6 लोगों पर केस दर्ज

 
 

बाभूलगांव, 3 जून : इंदापुर तालुका के पीठेवाड़ी में विधवा बहु दवारा  घर छोड़कर मायके नहीं जाने को लेकर  उसके  साथ  लात घूसों से मारपीट कर छेड़छाड़ करने की घटना सामने आई है।

इस मामले में विधवा महिला सुनीता हनुमंत पोमणे (उम्र 30, नि – पीठेवाड़ी, इंदापुर ) ने इंदापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।  शिकायत के आधार पर पुष्पा नरहरि पोमणे (सास ), गौरव नरहरि पोमणे (देवर ), किरण नरहरि पोमणे (देवर ), स्वाति गौरव पोमणे (जाऊ ), (नि- पीठेवाड़ी इंदापुर ) व शुभम चंद्रकांत नाले और योगेश चंद्रकांत नाले (नि – पाहुणेवाड़ी, तहसील – बारामती ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

महिला का पति हनुमंत पोमणे की चार साल पहले निधन हो चुका है। महिला बेटी के साथ ससुराल में रहती है। 31 मई की रात 10 बजे महिला और उसकी मां जब घर में थे आरोपियों ने आपस में मिलकर घर छोड़कर नहीं जाने को लेकर विवाद किया।  उन्होंने गाली-गलौज, धमकी देने के साथ लात-घूसों से मारपीट की।  साथ ही देवर गौरव नरहरि पोमणे ने गलत उद्देश्य से महिला का कपडा फाड़ कर छेड़छाड़ की।  महिला की मां जब झगड़ा छुड़ाने आई तो उन्हें भी धमकाते हुए गाली-गलौज की गई।