विश्व कप फाइनल और विंबलडन के दिन क्यों आयोजित किया जा रहा ब्रिटिश जीपी : हैमिल्टन

सिल्वरस्टोन (इंग्लैंड) (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – फार्मूला-1 स्टार लुइस हैमिल्टन इस बात से नाखुश है कि आईसीसी विश्व कप और विंबलडन फाइनल के दिन ही ब्रिटिश ग्रां प्री आयोजित की जा रही है। हैमिल्टन ने यहां गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैं यह नहीं समझ पा रहा कि आयोजकों ने अन्य बड़े टूर्नामेंट के दिन ही रेस आयोजित कराने का फैसला क्यों किया।”

इंग्लैंड ने 1992 के बाद पहली बार विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है जबकि रविवार को विंबलडन में पुरुषों के एकल वर्ग का फाइनल खेल जाएगा।

हैमिल्टन ने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि वे भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे। यह बहुत विशेष सप्ताह है और इसे पूरे देश का ध्यान चाहिए। लोग रविवार को चैनल बदलते रहेंगे और यह निर्णय नहीं ले पाएंगे कि उन्हें क्या देखना है।”

पांच बार के वर्ल्ड चैम्पियन हैमिल्टन रिकॉर्ड छही बार ब्रिटिश जीपी का खिताब जीतना चाहेंगे। वे अगर रविवार को जीत दर्ज करते हैं तो वे जिम क्लार्क और एलेन प्रोस्ट को पीछे छोड़ देंगे।