विज्ञापन में क्यों नहीं नजर आते रजनीकांत? कारण जानकर आप गर्व महसूस करेंगे

मुंबई : अभिनय के क्षेत्र में दिए जाने वाले सबसे बड़ा सम्मान दादासाहेब फालके पुरस्कार मेगास्टार रजनीकांत को देने की घोषणा की गई है। केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने गुरुवार को इस संबंध में घोषणा की। रजनीकांत को 51वें दादासाहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा होने के बाद शुभकामनाओं की बारिश होने लगी। अभी भी उनके बहुत सारे दीवाने हैं। अपने पसंदीदा हीरो की पर्दे पर एंट्री देखने के लिए दर्शको की भीड़ जमा हो जाती है। कुछ फैंस तो उन्हे अपना भगवान मानते हैं। अपने फैंस का रजनीकांत भी उतना ही सम्मान देते हैं। रजनीकांत ने आजतक किसी भी बड़े ब्रांड का विज्ञापन एक्सेप्ट नहीं किया है, वो भी सिर्फ अपने फैंस के लिए।

 रजनीकांत का मानना है कि उनके फैंस उन्हे भगवान की तरह पूजते हैं। उनका अनुसरण करते हैं। रजनीकांत पैसे लेकर किसी प्रोडक्ट का विज्ञापन करते हैं तो उनके फैंस भी वही प्रोडक्ट खरीदेंगे। यह डर उन्हे सताता है। साथ ही अगर भगवान कोक या अन्य प्रोडक्ट का विज्ञापन करे तो कैसा लगेगा। रजनीकांत के फैंस को यह अच्छा नहीं लगेगा। इन सभी बातो को ध्यान में रखकर रजनीकांत ने विज्ञापन के माध्यम से पैसे कमाने को प्राथमिक्ता नहीं दी।

बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार किसी भी कम्पनी के ब्रांड अंबेसडर बन जाते हैं। हालांकि रजनीकांत कभी भी किसी विज्ञापन में काम करते हुए  नजर नहीं आए। रजनीकांत ने करोड़ो के ऑफ़र को ठुकरा दिया। रजनीकांत के पास कई विश्व प्रसिद्ध ब्रांड ने ऑफर भेजे लेकिन सभी को उन्होने मना कर दिया। भारत की कोला कम्पनी ने तो करोड़ो का ऑफर दिया था लेकिन उन्होने कोला के प्रतिनिधि से मिलने के लिए ही मना कर दिया।