पाकिस्तान क्यों हाफिज की गिरफ़्तारी का ड्रामा कर रहा? जेल जाने के लिए भी सुरक्षा के ठाठ-वाट में निकला हाफिज सईद 

 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन –  हर बार पाकिस्तान अपने किये पर खुद पानी फेर देता है. उसने हाफिज सईद को गिरफ्तार किया तो खुद अमेरिका ने इसकी तारीफ की लेकिन पाकिस्तान बस हाफिज की गिरफ़्तारी का ड्रामा कर रहा है ।  गिरफ़्तारी के बाद जो तस्वीर सामने आई है उसमे ऐसा कुछ नज़र नहीं रहा है जिससे कहा जा सके कि हाफिज की गिरफ़्तारी हुई है।  उसे घर से ऐसे ले जाया जा रहा है जैसे कि उसे बचाकर कही और ले जाया जा रहा हो ।

बुधवार को हाफिज की गिरफ़्तारी के बाद हाफिज सईद के जो फुटेज सामने आये है उसमे उसके घर से कड़ी सुरक्षा के बीच उसे ले जाया जा रहा हैं । पाकिस्तान से निकल कर आ रही खबरों की माने तो उसे लाहौर की कोट  लखपत  जेल में रखा गया है`।   जब उसे निकाला गया तो उसके आसपास कई गार्ड थे।  उसे स्टाफ भी साथ चल रहा था और हाफिज सईद खुद भी ठाठ से आगे बाद रहा था।
हाफिज को कई बार नज़रबंद हो चुका है
इससे पहले भी पाकिस्तान दुनिया के दवाब में हाफिज को कई बार नज़रबंद कर चुका है।    लेकिन फिर कुछ ही दिनों बाद वह छूट जाता है. लेकिन इस बार वह हाउस अरेस्ट या नज़रबंद नहीं है बल्कि जेल के अंदर है ।   खास बात यह है हाफिज की यह गिरफ़्तारी मुंबई हमले के मास्टर माइंड के रूप में नहीं बल्कि किसी टेरर फंडिंग और मनी लॉड्रिंग के मामले में हुई है ।
इमरान खान अमेरिकी दौरे पर जायंगे 
पाकिस्तान के इस ड्रामे के पीछे एक सच्चाई है ।  पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को कुछ दिनों बाद ही अमेरिका के दौरे पर जाना है । यहां उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से होगी।
पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान खान का यह पहला अमरीका दौरा है।  इसके अलावा पाकिस्तान के ऊपर फिनेंशिअल एक्शन  टास्क फाॅर्स का दवाब है।