शहर में पानी कटौती किस लिए ? : अजीत पवार

पिंपरी, 30 दिसंबर – पिंपरी-चिंचवड़ शहर में एक दिन के अंतर पर वाटर सप्लाई क्यों शुरू की गई है? पानी कटौती किसके लिए? यह सवाल राष्ट्रवादी नेता अजीत पवार पे कालवा समिति की बैठक में मनपा आयुक्त से पूछा है. साथ ही यह भी पूछा है कि वाटर सप्लाई नियमित करना है तो इसके लिए  क्या करना होगा?

अजीत पवार की अध्यक्षता में कालवा समिति की हाल ही में बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में अजीत पवार ने पिंपरी-चिंचवड़ शहर में की जा रही पानी कटौती को लेकर मनपा आयुक्त से सवाल किया. मनपा ने 25 नवंबर से एक दिन के अंतर पर वाटर सप्लाई शुरू की है.

इस बैठक के बाद मनपा आयुक्त श्रवण हर्डिकर ने बताया कि बैठक में अजीत पवार ने सवाल किया कि शहर में एक दिन के अंतर पर पानी कटौती क्यों की जा रही है? पानी कटौती विस्तृत कारण और इसे नियमित करना हो तो क्या करना होगा? इसका जबाव मांगा है. उन्होंने बताया कि हर दिन अधिक दबाव से वाटर सप्लाई करने के लिए 30 एमएलडी पानी की आवश्यकता है. 30 एमएलडी पानी कहां से उपलब्ध कराना है इसका विचार करना होगा.

वाघोली वाटर सप्लाई योजना या पवना डैम से भी ज्यादा पानी मिलता है तो चलेगा. डैम से फिलहाल पानी उठाने की क्षमता नहीं है. इसका काम चल रहा है. डिजाइनिंग हो गई और जल्द टेंडर जारी किया जाएगा. पवना डैम में इस बार ज्यादा पानी है. इस डैम से अधिक पानी मिल सकता है. लेकिन हर वर्ष नहीं मिलेगा. बारिश के चार महीने ये पानी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह का सिस्टम तैयार करने की कार्यवाही चल रही है. इलेक्ट्रिकल लोड बढ़ाना चाहिए. इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.