भारत में शुक्रवार को ही क्यों रिलीज होती है फिल्में

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – बॉलीवुड, हॉलीवुड हो या क्षेत्रीय भाषा की फिल्में हमारे देश में फिल्में बहुत देखी जाती है। जिसके वजह से फैंस शुक्रवार यानि की रिलीज के दिन का इंतजार करते है। भारत में शुक्रवार को फिल्म रिलीज करने का चलन काफी साल पुराना है। कुछ लोगों का मानना है कि बॉलीवुड में ये ट्रेंड हॉलीवुड से आया तो क्या आपने सोचा है  आखिर शुक्रवार को ही फिल्में क्यों रिलीज होती।

यहां से शुरू हुआ शुक्रवार में फिल्म रिलीज होने का ट्रेंड –
बता दें कि भारत में 50 के दशक तक फिल्मों का शुक्रवार को रिलीज होना शुरू नहीं हुआ था। यहां शुक्रवार को रिलीज होने वाली पहली फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ थी, जो 5 अगस्त 1960 को शुक्रवार के दिन रिलीज हुई थी। उस समय कलर टीवी का प्रचलन नहीं था फिर भी फिल्में लगातार शुक्रवार को ही रिलीज होती थीं। फिल्मों की शुक्रवार को रिलीज को देखते हुए मुंबई की ज्यादा स्मॉल स्केल इंडस्ट्री ने अपने कर्मियों को फ्राइडे को हाफ डे देना शुरू कर दिया ताकि लोग फिल्म देखने जा सकें।

लोगों ने इससे हॉलीवुड ट्रेंड भी कहा –  
कई लोग इससे हॉलीवुड का ट्रेंड मानते है। दरअसल हॉलीवुड की चर्चित फिल्म ’Gone With the Wind’ जो कि 15 दिसंबर 1939 में शुक्रवार को रिलीज हुई थी। तबसे हॉलीवुड में हर पिक्चर शुक्रवार को रिलीज होने लगी। इसके पहले आई बड़ी हिंदी फिल्म ‘नीलकमल’, जो ठीक उसी साल रिलीज हुई जिस साल हम आजाद हुए थे, सोमवार के दिन रिलीज हुई थी। लेकिन, मुगल-ए-आजम की सफलता को देखते हुए बॉलीवुड की फिल्मों को फ्राइडे के दिन रिलीज करने का सिलसिला शुरू हो गया।

ये भी है एक बड़ा कारण –
वैसे शुक्रवार को फिल्म रिलीज होने की एक वजह ये भी है कि शनिवार और रविवार दो दिन ज्यादा दफ्तरों और स्कूलों में छुट्टी रहती है, ऐसे में फिल्म का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा हो इसलिए शुक्रवार को रिलीज की जाती हैं। इसका कारण यह है कि शुक्रवार हफ्ते का आखिरी वर्किंग डे होता है। ज्यादातर स्कूल-कॉलेजों में शनिवार-रविवार को छुट्टी होती है। इन दो दिनों में आराम के साथ लोग अपने सारे पेंडिंग काम करते हैं। घूमते हैं, शॉपिंग करते हैं, फिल्में देखते हैं।

शुक्रवार को माना जाता है लक्ष्मी माता का दिन –  
इसके अलावा भारत में कहते हैं कि शुक्रवार लक्ष्मी का दिन होता है। इसलिए प्रोड्यूसरों का मानना है कि शुक्रवार को फिल्म रिलीज करने से उनपर लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। दूसरे दिनों में रिलीज हुई ये फिल्में कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसरों ने ट्रेंडसेटर तोड़ते हुए दूसरे दिनों में भी फिल्में रिलीज कीं। हालांकि की कुछ-कुछ फिल्में स्पेशल दिन देखर भी रिलीज किया जाता है। जिसमें 26 जनवरी, 15 अगस्त, दिवाली आदि होता है। ऐसे ही 2006 में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ जो बुधवार को रिलीज हुई। इसके साथ ही ठीक 10 साल बाद आई ‘सुल्तान’ जो गुरुवार को रिलीज हुई। दोनों ही फ़िल्में हिट हुईं।