वाझे की गाड़ी का पीछा करने वाली गाड़ी किसकी…? हिरेन मामले में नया ट्विस्ट

मुंबई : मनसुख हिरेन की संदिग्ध मृत्यु प्रकरण में पुलिस अधिकारी सचिन वाझे पर आरोप लगाए जा रहे हैं। इस मामले में विरोधियो ने सदन में भी हंगामा किया। इसके बाद सचिन वाझे को क्राइम ब्रांच से ट्रांसफर करने की घोषणा गृहमंत्री अनिल देशमुख ने की थी। इसी बीच सचिन वाझे ने बहुत बड़ा खुलासा किया है। वाझे ने दावा किया कि एक अज्ञात कार मेरा पीछा कर रही थी। गाड़ी पर पुलिस लिखा था और गाड़ी के आगे और पीछे का नंबर अलग अलग था। इसलिए अब एक नया सवाल खड़ा हो गया है कि यह गाडी किसकी है जो वाझे का पीछा कर रही थी।

मनसुख हिरेन की संदिग्ध हालात में मौत मामले में सचिन वाझे बुरी तरह से घिर गए हैं। वाझे पर हिरेन की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है। फिर भी पद पर ही आसीन रखा है ऐसे में सबूत नष्ट किए जा सकते हैं। अब विपक्षी सवाल उठा रहे हैं कि ऐसा क्या कारण है कि वाझे को सपोर्ट किया जा रहा है। ऐसे में सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा और गृहमंत्री को वाझे के ट्रांसफर की घोषणा करनी पड़ी।