थोक महंगाई दर में गिरावट, सितंबर में 0.33 फीसद रही

 

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रमुख परिवहन ईंधनों व मैन्युफैक्चरिंग उत्पादों की कम कीमत की वजह से देश की थोक मूल्य पर आधारित वार्षिक महंगाई दर सितंबर में 0.33 फीसदी रही।

यह अगस्त में 1.08 फीसदी थी।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर के दौरान खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी की दर 7.47 फीसदी रही वहीं, दूसरी तरफ गैर-खाद्य पदार्थों की कीमतों की वृद्धि दर 2.18 फीसदी रही। ईंधन और पॉवर क्षेत्र में महंगाई दर -0.5 फीसद रही।

खाने-पीने के सामान जैसे फल, सब्जियां, दूध, गेहूं और मीट की थोक महंगाई दर सितंबर में 0.6 फीसद रही।

visit : punesamachar.com