ड्ब्ल्यूएचओ ने पहली बार कहा-अब महामारी खत्म होने का सपना देख सकती है दुनिया

जेनेवा. ऑनलाइन टीम  
कोरोना को लेकर दुनिया को लगातार सावधान कर रहे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहली बार कहा कि अब हम इस महामारी के खत्म होने का सपना देख सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन  के प्रमुख टेड्रोस अधनोम ग्रेबेसियस ने बताया कि दुनिया के अलग-अल भागों में इसके वैक्सीन के परीक्षणों के काफी सकारात्मक परिणाम आ रहै है और यह काफी सुखद है। बस अमीर और ताकतवर देश वैक्सीन को लेकर गरीबों को हाशिए पर ना रखें।

महामारी पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के पहले उच्च-स्तरीय सत्र को संबोधित करते हुए टेड्रोस अधनोम ग्रेबेसियस ने कहा कि  महामारी खत्म होने के बाद गरीबी, भूख, असमानता और जलवायु परिवर्तन का निपटारा किया जाएगा। अभी फिलहाल, उन देशों को ज्यादा से ज्यादा निवेश करना होगा, जो सक्षम हैं। वैक्सीन को एक समान तरीके से सभी लोगों को दिया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति पीछे ना रह जाए। वैक्सीन को वैश्विक सार्वजनिक वस्तुओं के तौर पर हर किसी को समान रूप से बांटी जाएगा, न कि निजी वस्तुओं के रूप में गिनी-चुने लोगों की दी जाएगी।

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक़, दुनिया की आबादी का एक बड़ा हिस्सा ख़तरे में है। अब तक दुनिया के डेढ़ सौ से अधिक देशों में 3.5 करोड़ लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हालांकि डब्ल्यूएचओ का कहना है कि संक्रमण का असल आंकड़ा 80 करोड़ के क़रीब हो सकता है। कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला  चीन के वुहान में दर्ज किया गया था। इसके बाद से लेकर अब तक दस महीनों का लंबा वक्त बीत चुका है, लेकिन ये महामारी ख़त्म होती नहीं दिख रही। कुछ देशों में महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाए प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद महामारी की दूसरी लहर देखी गई और कुछ देशों में संक्रमितों की संख्या पहले से भी ज़्यादा हो गई है।