कौन आगे कौन पीछे, कौन जीता कौन हारा 

नई  दिल्ली : समाचार ऑनलाईन  – देश की नज़र जिस सीट पर सबसे ज्यादा थी वह बिहार का बेगूसराय था. यहां  रुझानों की बात करे तो बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह पौने 2 लाख वोटो से आगे चल रहे है. हमीरपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर जीत गए है. बिहार के दरभंगा से बीजेपी के गोपालजी ठाकुर ने भी जीत दर्ज की है. बिहार के वाल्मीकिनगर से जेडीयू के वैधनाथ प्रसाद जीते। पूरी से बीजेपी के संबित पात्रा आगे चल रहे हैं। मुज़फ्फरनगर में अजित सिंह आगे चल रहे है. गोरखपुर से रवि किशन आगे चल रहे हैं।

शाम को पीएम मोदी बीजेपी दफ्तर जायंगे 
बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही एनडीए में ख़ुशी का माहौल है. इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री शाम को बीजेपी दफ्तर जायंगे। कल कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है।

ये मोदी की सुनामी 
इस जीत की तरफ बढ़ रहे आकड़ों पर एलजेपी नेता रामविलास पासवान ने कहा कि यह मोदी की सुनामी है और एनडीए 2014 से भी बड़ी जीत हाशिल करेगी।