डब्लूएचओ ने दिखाई हरी झंडी…आज महत्वपूर्ण बैठक में वैक्सीन को लेकर भारत में भी बड़ा फैसला 

जिनेवा. ऑनलाइन टीम : पूरी दुनिया कोरोना के साए में जी रही है। भारत में इसका प्रभाव कम हुआ है, लेकिन वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारत आज नए साल के पहले दिन शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रहा है। इस बारे में  महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ)  वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर यह महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहा है। इस बैठक में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, फाइजर और भारत बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मिलने का अनुमान है।

डब्लूएचओ की एक्सेस टू मेडिसिन प्रोग्राम की प्रमुख मारियांगेला सिमाओ ने कहा कि यह कोरोना वैक्सीन तक वैश्विक पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन  ने फाइजर   और बायोएनटेक  की कोरोना वायरस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। इसके बाद दुनियाभर में फाइजर की वैक्सीन के इस्तेमाल का रास्ता खुल गया है।  बयान जारी करके कहा है कि उसने विस्तृत जांच और टेस्ट के बाद ही फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फाइजर वैक्सीन की समीक्षा के बाद कहा कि इस वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद कोरोना से मौत की आशंका भी कम हो जाती है। WHO ने अपने बयान में यह भी कहा कि हमने इस वैक्सीन को इसलिए जल्दी मंजूरी दी है, क्योंकि सभी लोगों तक इसकी डोज पहुंचने में देरी न हो।