‘जिसको राखे साईयां, मार सके ना कोय’; 188 फीट गहरे नियाग्रा फॉल्स में बहे आदमी की बची जान

– रेस्क्यू टीम को एक चट्टान पर बैठा मिला

मॉन्ट्रियल : समाचार ऑनलाइन – ‘जिसको राखे साईयां, मार सके ना कोय’, यह कहावत उस आदमी के लिए पूरी तरह से सही साबित हों रही है, जो हाल ही में नियाग्रा वाटर फॉल में गिर कर भी जिन्दा बच गया है. बड़ी हैरानी को बात है कि अपने ऊंचाई के लिए दुनियाभर में पहचाने जाने वाले 188 फीट गहरे नियाग्रा फॉल्स से कोई बच भी सकता है.

‘जिसको राखे साईयां, मार सके ना कोय’

नियाग्रा पुलिस ने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में फोन करके बताया गया कि एक व्यक्ति हॉर्स शू फॉल्स में फंस गया है, जो करीब 188 फीट गहरा है. जब हम अपनी टीम के साथ नियाग्रा पहुंचे तो वह नदी में एक रिटेनिंग वॉल पर चढ़ गया था, फिर झरने के किनारे पर बह गया. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. लगभग ढाई घंटे के बाद रेस्क्यू टीम को पता चला कि वह आदमी एक चट्‌टान के उपर बैठा है.

यह पांचवीं घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार साल 1960 के बाद से यह पांचवीं घटना है. नियाग्रा वाटर फॉल पर पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन हर कोई इस आदमी जैसा खुशकिस्मत नहीं निकला. इसके पहले जो भी यहां हादसे का शिकार हुआ या तो वो गंभीर रूप से जख्मी हुआ या फिर उन्हें बचाने वालों की मौत हों गई.