क्या टीएमसी सांसद नुसरत जहां शादी करने के बाद मिसेस जैन बन गई है, सच्चाई आई सामने

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – टीएमसी भले अपनी सारी ऊर्जा बीजेपी से लड़ने और उसे बंगाल में घुसने देने से रोकने में लगा ले लेकिन उनकी सांसद इन चीजों से दूर अपनी अलग दुनिया बसाने में बिजी है। नाम है नुसरत जहां। उनकी शादी की खबर आई है। उड़ती-उड़ती खबरों से जानकारी मिली है कि नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ तुर्की के बोडरम में शादी के बंधन चुकी है। सोशल मीडिया में उनके बारे में कुछ दावा भी किया जा रहा है।
दावा

नुसरत और निखिल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई है और इसमें लिखा है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सांसद नुसरत जहां ने निखिल जैन से शादी कर हिंदू धर्मा अपनाया।
ऐसी ही एक और पोस्ट वायरल हुई है जिसमें लिखा है टीएमसी की खूबसूरत सांसद नुसरत जहां ने हिंदू रीति रिवाज से तुर्की में निखिल जैन से शादी की। नुसरत जहां को नुसरत जैन बनने और सनातन धर्म अपनाने के लिए बहुत-बहुत बधाई।

पड़ताल

इस पोस्ट्स के बारे में जानकारी निकाली गई तो पाया गया कि हिंदू धर्म अपनाने की बात शादी से पहले से की जा रही है। ऐसे में शादी भले 19 जून को हुई हो। लेकिन शादी और धर्म बदलने की बात 2 जून की पोस्ट में नजर आ रही है। ऐसे में साफ है कि यह महज अफवाह है।

नुसरत जहां की शादी से पहले से ही उनके धर्म को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। ये पोस्ट 2 जून की है और उनकी शादी 19 जून को हुई है।

बात दूसरी पोस्ट की करें जिसमें नुसरत को जैन बनने के लिए बधाई दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निखिल जैन और नुसरत की शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई है। लेकिन कही भी हिंदू धर्म, सनातन धर्म और हिंदू धर्म अपनाने की बात की जानकारी नहीं है।

नुसरत जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर वह कोई सरनेम इस्तेमाल नहीं करती है। फेसबुक पर उनका एकाउंट भले नुसरत जहां नाम से था और अब भी है। मतलब धर्म बदलने को लेकर उनकी तरफ से कोई संकेत नहीं आया है।

किसी भी मीडिया रिपोट्स में यह बात नहीं की गई है कि वह शादी के बाद धर्म बदलेगी। इसलिए धर्म बदलने या हिंदू धर्म अपनाने की बात पूरी तरह से अफवाह है।