पुणे महापालिका को दिए 200 करोड़ रुपए कहां गए? ED, CBI करें जांच : सुप्रिया सुळे

पुणे : ऑनलाइन टीम – पिछले कुछ दिनों में देश भर के कई नेताओं से सीबीआई और ईडी द्वारा पूछताछ की जा चुकी है। पुणे महापालिका के माध्यम से कचरा परियोजना के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं। लेकिन, उस पैसे से कुछ भी नहीं किया गया। अब ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर यह फंड कहां गया।

अब बारामती लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुप्रिया सुले ने मांग की है कि इस संदर्भ में सीबीआई और ईडी के माध्यम से जांच होनी चाहिए। सुले ने सोमवार सुबह पुणे के रामटेकडी में कचरा परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए ऐसा कहा। बता दें कि पुणे में उरुली देवाची और रामटेकडी में कचरा डिपो कई वर्षों से बन रहे हैं। यहां आने वाले कचरे को प्रोसेस करने की जरूरत है। हालांकि, कचरा डिपो में मौजूदा स्थिति को देखते हुए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे क्षेत्र के नागरिकों के लिए गंभीर स्वास्थ्य समस्या पैदा हो गई है। अब तक कचरा परियोजना के लिए समय-समय पर लगभग 200 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जा चुके हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर यह फंड गया कहां। उस संदर्भ में पूरे मामले की सीबीआई और ईडी द्वारा पारदर्शी रूप से जांच की जानी चाहिए। सुले ने ऐसी मांग की है।

सुले ने कहा अजीत पवार जिले के संरक्षक मंत्री हैं। मैं उनसे इस जांच को लेकर भी मांग करूंगा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। दादा इससे एक निश्चित रास्ता निकालेंगे।