सूर्य के चेहरे पर ‘तिल’ कहाँ से आया ? 100 सालों में सिर्फ 13 बार होता है ‘ऐसा’

नई दिल्ली : समाचार – दुनिया भर के लोग एक ऐसी अदभुत खगोलीय घटना के साक्षी बने हैं, जिसमें सूर्य के सामने से जब बुध ग्रह गुजरा, तो ऐसा प्रतीत हुआ जैसे सूर्य पर तिल लगा दिया गया हो. अर्थात बुध गृह सूर्य के सामने एक तिल के समान दिखाई दिया.

बताया जा रहा है यह सालों बाद होने वाली एक रेयर खगोलीय घटना है. ऐसी घटना 100 वर्षों में केवल 13 बार ही होती है. अब दोबारा यह खास खगोलीय घटना साल 2032 में देखने को मिलेगी. इस बार सोमवार को यह दुर्लभ नजारे को देखने का मौका मिला. यह घटना 11.35 बजे (GMT) से शुरू हुई थी, जो कि लगभग साढ़े 5 घंटे तक जारी रही.

विशेषज्ञों का कहना है कि, बुध हमेशा सूर्य के चारों ओर घूमता रहता है. लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि बुध ग्रह सूर्य और पृथ्वी के बीच से होकर गुजरता है और जब भी ऐसा होता है, तो बुध ग्रह सूर्य के चेहरे पर एक तिल के समान प्रतीत होता है. खगोलीय विशेषज्ञों के मुताबिक बुध का व्यास सूर्य के व्यास की तुलना में सिर्फ 0.5 फीसदी है.