‘यह’ है पैसे को दोगुना-तिगुना करने का फॉर्मूला, जान लेंगे तो आप भी बन सकते है ‘अमीर’

नई दिल्ली, 18 नवंबर – हर कोई जानना चाहता है कि वह जो पैसा जमा कर रहे है वह दोगुना और तिगुना कब होगा? आज हम आपको कुछ ऐसे आसान नियम बता रहे है जिसके जरिये आप मालूम कर सकते है कि आपका निवेश कितने साल में दोगुना और तिगुना हो सकता है.

क्या है नियम 72 

नियन 72 का फाइनेंस में काफी इस्तेमाल होता हैं, नियम 72 के जरिये आप ये जान सकते है कि आपकी निवेश के पैसे कितने समय में दोगुनी हो जाएगी। आइये जानते है इसका फॉर्मूला
उदाहरण 
मान ले आपने एसबीआई के किसी स्किम में निवेश किया है और यहां उस निवेश पर सालाना 7% का ब्याज मिल रहा है. ऐसे में आपको रूल 72 के तहत 72 में से 7 भाग देना होगा। 72/7 = 10. 28 साल यानी इस स्किम में आपके पैसे 10. 28 साल में दोगुने होंगे।
कितने साल में पैसा तीन गुना होगा 
नियम 114 
नियम 114 से आप जान सकते है कि आपका पैसा कितने साल में तीन गुना हो सकता है. इसके लिए आपको 114 में ब्याज दर से भाग देना होगा।।
कितने साल में चार गुना होगा पैसा
नियम 144 
नियम 144 यह बताता है कि आपका पैसा कितने समय में चार गुना हो जाएगा

उदाहरण – यदि आपने 8% के सालाना ब्याज दर से निवेश किया है तो 18 सालों में आपका पैसा चार गुना हो जाएगा। 144/8 = 18 साल