ट्रंप ने अपने भाषण में फिल्म शोले, DDLJ और क्रिकेट का जिक्र किया तो, तालियों की आवाज से गूंज गया स्टेडियम  

समाचार ऑनलाइन- दुनिया के सबसे पावरफुल राजनेता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया आज (सोमवार) भारत के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं. ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका और दामाद भी साथ आए हैं.  आज उन्होंने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में करीब 30 मिनट प्रभावशाली भाषण दिया. इसमें उन्होंने देश के चहुंमुखी विकास की तारीफ की. ऐसे में उन्होंने बॉलीवुड और क्रिकेट की बात करके सबकों चौंका दिया.

ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि,  भारतीय सिनेमा बड़ा विस्तृत है. यहां हर साल में करीब 2 हजार फिल्में बनती हैं. यहां की फिल्मों में भांगड़ा और म्यूजिक शानदार होता है. इस बीच ट्रंप ने शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और शोले की भी प्रशंसा की. डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि, भारत ने दुनिया को सचिन, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी दिए हैं

दुनिया की सबसे शक्तिशाली हस्ती के मुंह से यह सुनकर स्टेडियम में बैठे लोगों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और पूरा स्टेडियम तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की तारीफ में ब्रिटिश एक्टिविस्ट पीटर गैरी टैचेल ने एक ट्वीट किया था. इसे रिट्वीट करते हुए ट्रंप ने फिल्म को ‘Graet’ कहा था.