‘पीने’ से मना करने पर जवान से मारपीट

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – साथ में बैठकर शराब पीने से इनकार करने पर आर्मी मेजर और तीन जवानों ने मिलकर एक 26 साल के जवान के साथ मारपीट किये जाने का मामला 3 जून को औंध सैन्य स्टेशन में सामने आया है। जवान ने दावा किया कि हमले के चलते वह बेहोश हो गया था और शुक्रवार को अस्पताल में उसे होश आया। सांगवी पुलिस ने पीड़ित जवान की शिकायत के अनुसार, मेजर और तीन अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।
सांगवी पुलिस के अनुसार, ‘घायल जवान के हमारे पास पहुंचने के बाद हमने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। साथ ही उसकी मेडिकल रिपोर्ट भी प्राप्त की। अपनी शिकायत में घायल जवान ने कहा कि जब उन्हें समन किया गया तो चारों आरोपी शराब पी रहे थे और पीड़ित को भी अपने साथ शराब पीने के लिए कहने लगे। जब घायल जवान ने कहा कि वह शराब नहीं पीता है तो आरोपियों ने कथित रूप से उसे खींच लिया और शराब की एक बोतल लेकर उसे पीने के लिए जबरदस्ती की।
इसके बाद भी जवान ने इनकार कर दिया तो चारों ने उसे लात-घूंसे मारना शुरू कर दिया। जवान ने दावा किया कि वह जमीन पर गिर गया था लेकिन फिर भी मेजर लाठी से उसके सिर पर वार करते रहे। इसके बाद जब जवान चिल्लाने लगा तो चारों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। उनमें से एक ने उसे लोहे की रॉड से भी पीटा। जवान ने दावा किया कि वह कमरे में ही बेहोश हो गया था, तब साथी जवान मौके पर पहुंचे और उसे किसी तरह बचाया।