जब आमने- सामने आ गई दो ट्रेनें

पिंपरी। संवाददाता – पुणे मुंबई रेल मार्ग पर बड़ा हादसा टल गया है। रेलवे के ऑटोमैटिक सिग्नल के चलते एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें आमने सामने आ गई। इस घटना से यात्रियों के बीच कुछ देर के लिए घबराहट का माहौल बन गया था। यह घटना लोनावला से करीब मलवली स्टेशन के पास शुक्रवार की सुबह घटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से लोनावला से मुंबई के बीच रेल मार्ग पर कई जगह पटरियों की मरम्मत का कामकाज शुरू है। आज सुबह लोनावला से करीब मलवली स्टेशन के पास डेक्कन क्वीन और पुणे लोनावला लोकल ट्रेन सिग्नल में बिगड़ने के कारण एक ही पटरी पर आमने सामने आगयी, हालाँकि ट्रेनों में काफी अंतर होने से कोई हादसा नहीं हुआ।

पुणे- लोनावला लोकल कुछ देर पहले ही आकर रुकी थी। उसके पीछे डेक्कन क्वीन ट्रेन कुछ अंतर में खड़ी रही। जिससे लोगो को लगा कि एक ही पटरी पर दो ट्रेन आमने सामने आ गयी। काफी देर तक यात्रियों मी घबराहट का माहौल बन गया था। पटरी पर कामकाज चलने के हेतु सिग्नल को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था, जिससे यह दोनों ट्रेन एक ही पटरी पर आकर रुक गई थी।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें आमने सामने दोनों ट्रेनें नजर आ रही है। और बताया जा है कि बड़ा हादसा टल गया लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा कोई हादसा या घटना नहीं घटी, पटरियों पर कामकाज चल रहा था इसलिए दोनों ट्रेन कुछ अंतर पर खड़े थे। पटरियों की मरम्मत का कामकाज शुरू है।