WhatsApp का बड़ा निर्णय ! 15 सेकेंड में 100 मैसेज भेजने पर होगी क़ानूनी कार्रवाई

नई दिल्ली, 15 दिसंबर – फेसबुक मालिकाने वाले व्हाट्सअप ने बल्क मैसेज भेजने वालों पर क़ानूनी कार्रवाई करने की तैयारी शुरू की हैं. व्हाट्सअप ने अपने ब्लॉग में कहा है कि बड़ी संख्या में मैसेज भेजने पर व्हाट्सअप अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। साथ ही बड़ी संख्या में मैसेज भेजने पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं इंस्टेंट ग्रुप तैयार करने पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

केवल बिज़नेस व्हाट्सअप के लिए निर्णय 
लेकिन व्हाट्सअप का यह निर्णय केवल बिज़नेस अकाउंट के लिए है. उदाहरण के तौर पर अगर पांच मिनट पहले बिज़नेस व्हाट्सअप पर ग्रुप तैयार किया है और ग्रुप में 15 सेकेंड में 100 मैसेज भेजा है उस कंपनी के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी और कंपनी व्हाट्सअप बंद कर सकती है.
   स्पेम मैसेज की जांच के लिए यह निर्णय लिया हैं
इसके अलावा कुछ ही मिनट में दर्जन भर ग्रुप तैयार किया जाता है तो उस यूजर पर नज़र रखी जाएगी। व्हाट्सअप ने स्पेम मैसेज की जांच के लिए यह निर्णय लिया हैं।  पिछले कुछ महीने से व्हाट्सअप पर स्पेम और बल्क मैसेज पर लगाम लगाने के लिए बल्क मैसेज फॉरवर्ड रोक दिया गया था. इस वजह से एक व्यक्ति एक समय में पांच ही लोगों को मैसेज भेज सकते है.