31 दिसंबर से ‘इन’ स्मार्टफोन पर बंद हो जाएगा WhatsApp,  देंखे आपका फोन भी ‘इस’ लिस्ट में शामिल तो नहीं  

समाचार ऑनलाइन- Whatsapp इस्तेमाल करने वालों के लिए कंपनी ने बेहद निराश करने वाली खबर दी है. व्हाट्सएप ने बताया है कि आपके स्मार्टफोन में जल्द ही यह app काम करना बंद कर देगी. जी हां, वर्तमान में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किए जाने वाली यह इस्टेंट मैसेजिंग ऐप कई स्मार्टफोन के लिए  इतिहास बन जाएगी. हालाँकि इससे सबको घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि व्हाट्सएप कुछ ही चुनिंदा स्मार्टफोन में काम करना बंद कर देगी. इसलिए इस खबर के जरिए जान लें कि आपका स्मार्टफोन भी कहीं इनमें से एक तो नहीं?

बता दें कि वॉट्सऐप ने हाल ही में अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए उन सभी ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी जानकारी दी है, जिसके यूज़र्स 31 दिसंबर 2019 से वॉट्सऐप एक्सेस नहीं कर पाएंगे.

इन ऑपरेटिंग सिस्टम फोन पर Whatsapp एक्सेस होगा बंद…

Windows ऑपरेटिंग सिस्टम

वॉट्सऐप ने ब्लॉग के जरिए बताया कि 31 दिसंबर 2019 तक  Windows फोन में व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा.

ऐपल iOS 8 

यही नहीं वॉट्सऐप ने ऐपल iOS 8 से भी वॉट्सऐप हटाने की घोषणा की है. कंपनी के मुताबिक 1 फरवरी, 2020 से ऐपल iOS 8  पर वॉट्सऐप एक्सेस नहीं किया जा सकेगा.

इसके अलावा कंपनी जानकारी देते हुए कहा कि वॉट्सऐप की iOS 8 या उससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे iPhone पर कैंपैटिबिलिटी 1 फरवरी 2020 से खत्म की जा रही है. इसके अलावा एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए 2.3.7 (Gingerbread) या पुराने OS पर भी वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा.

WhatsApp पहले भी दे चूका है ऐसी जानकारी

बता दें कि जून में वॉट्सऐप ने अपने FAQ सपोर्ट पेज पर एक इसी तरह के ब्लॉग के जरिए जानकारी दी थी कि एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 और उससे पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम, iOS 7 और इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे iPhone पर भी 1 फरवरी, 2020 के बाद WhatsApp काम करना बंद कर देगा.
बता दें कि Whatsapp ने 31 दिसंबर 2017 के बाद ‘ब्लैकबेरी OS’, ‘ब्लैकबेरी 10’, ‘Windows Phone 8.0’ और अन्य पुराने प्लैटफार्म्स के लिए भी WhatsApp को  बंद कर दिया था.