एक ही नंबर से एक ही समय में कई स्मार्टफोन पर इस्तेमाल किया जा सकेगा WhatsApp

नई दिल्ली, 19 नवंबर – व्हाट्सअप दवारा जल्द ही यूजर्स मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट देने की संभावना है. WABetainfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इसकी  टेस्टिंग कर रही है. इस ब्लॉग में लिखा गया है कि व्हाट्सअप Beta वर्जन 2. 19. 120. 20 में व्हाट्सअप मल्टी  प्लेटफार्म सपोर्ट मिला है.

इस नए मल्टी प्लेटफार्म फीचर में अलग अलग डिवाइस पर एक ही व्हाट्सअप अकाउंट लॉग इन करने का फीचर है. फ़िलहाल एक व्हाट्सअप अकाउंट केवल लॉग इन करेंगे। एक ही स्मार्टफोन पर यूज़ किया जा सकता है. फ़िलहाल व्हाट्सअप वेब अभी भी है जिसे मोबाइल के साथ यूज़ किया जा सकता हैं.
  रजिस्ट्रशन या वेरिफिकेशन कोड मांगा जाएगा  
  WABetainfo की रिपोर्ट  के अनुसार इस बीटा वर्जन में एक रजिस्ट्रेशन या वेरिफिकेशन कोड का विकल्प देखने को मिला है. मतलब आप दूसरे किसी डिवाइस से व्हाट्सअप लॉग इन करने का प्रयास करने पर आपसे रजिस्ट्रशन या वेरिफिकेशन कोड मांगा जाएगा। इस प्रकार के रजिस्ट्रशन और वेरिफिकेशन तब ही मिलेगा जब यूजर एक ही समय में एक से अधिक ज्यादा डिवाइस पर लॉग  इन करेंगे।
फ़िलहाल व्हाट्सअप की पॉलिसी में जो एक अकाउंट एक वक़्त में केवल एक ही फ़ोन में यूज़ किया जा जा सकता है, इसका सुरक्षा की दृष्टि के महत्व है।  इससे हैंग होने का खतरा कम रहता है.
   डार्क मोड़  से संबंधित कोई भी नहीं 
व्हाट्सअप के मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट जैसे डार्क मोड़ का एक फीचर है. जिसका यूजर लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अभी तक कंपनी ने डार्क मोड़  से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं दी है. लेकिन समय समय पर इस संबंध जानकारी सामने आती रही है और उसका स्क्रीनशॉट अब लीक हुआ है.