भारत में बंद हो जाएगा WhatsaApp, मोदी सरकार बना रही खुद का ऐप, जानिए कैसे करेगा काम

नई दिल्ली, 24 जनवरी – संचार की  गोपनीयता में सुधार लाने के लिए  भारत सरकार खुद  का सोशल मैसेजिंग ऐप लॉन्च करने जा रही है।  इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सुचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने परिक्षण शुरू किया है।  इसका नाम सरकारी इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस (जिस्म ) रखा जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार जिस्म को फिलहाल आम नागरिकों के लिए लॉन्च किया जाएगा। इसका इस्तेमाल सिर्फ सरकारी संस्थाएं कर सकेंगे।
जिस्म का इस्तेमाल राज्य सरकारें भी कर सकती है.

इस ऐप की टेस्टिंग फिलहाल उड़ीसा में हो रहा है और सबसे  पहले इसका इस्तेमाल नौसेना करेगी।  भारत सरकार इस ऐप को सुरक्षा की दृष्टि से विकसित कर रही हैं. इसका बीटा वर्जन आ गया है और देश की 17 सरकारी संस्थाएं इसकी टेस्टिंग कर रही है.
विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, नेवी, रेलवे और सीबीआई जैसी कई सरकारी संस्थाओ में इसकी बीटा टेस्टिंग चल रही है. मौजूदा समय में बीटा वर्जन को 6 हज़ार से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल कर रहे है। अगर इसका प्रयोग  सफल होता है तो सरकारी संस्थाओं में व्हाट्सअप का इस्तेमाल बंद हो जाएगा।