Amruta Fadnavis | महाविकास आघाडी सरकार में पसंद करने वाली कौन-सी बात ? अमृता फडणवीस का शानदार जवाब

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन (Punesamachar Online) –  राज्य सरकार (State Government) ने 26 जिलों से प्रतिबंध हटाया है । इन जगहों में रात 8 बजे तक दुकानें खोलने की परमिशन दी गई है। लेकिन 11 जिलों को इससे अलग रखा गया है जिसमे पुणे भी शामिल है। इसलिए पुणे के व्यापारी सरकार से नाराज है। इसके मद्देनज़र अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशासन और राज्य सरकार से सवाल किया। साथ ही महाविकास आघाडी सरकार (Mahavikas Aghadi government) की आलोचना भी की है। उन्होंने चुटकी लेते हुए पूछा है कि राज्य सरकार दवारा घोषित किये गए पैकेज बिना महावसूली के बाढ़ प्रभावितों तक पहुंचेंगे ?

अमृता फडणवीस गुरुवार को एक कार्यक्रम के सिलसिले में पुणे आई थी। यहां धागा हैंडलूम महोत्सव (Thread Handloom Festival) का आयोजन किया गया है। महोत्सव का उद्घाटन अमृता फडणवीस के हाथों किया गया। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने राजनीतिक बयान दिए। साथ ही महाविकास आघाडी सरकार पर चुटकी भी ली।

बाढ़ प्रभावितों के लिए सरकार दवारा घोषित किये गए पैकेज पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पैकेज में महावसूली नहीं हो तो अच्छा है। इसके बाद उनसे पूछा गया कि महाविकास आघाडी की कौन-सी बात या काम पसंद है। इस पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ये तीनों दल एकजुट होकर जिस तरह से एक-दूसरे की पीठ खुजला रहे है, वह मुझे काफी पसंद है।

मजेदार जवाब से सभी हंसने लगे

यह सरकार काफी कमजोर है। यह कब गिरेगी इसका अंदाज सभी को हो गया है। इस सरकार के गिरने पर भाजपा अच्छा विकल्प देगी। इस पर उनसे पूछा गया कि आपके साथ शिवसेना नहीं है, कांग्रेस और राष्ट्रवादी भी नहीं है, फिर विकल्प कैसे देंगे ? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से बात करूंगी। इसके बाद आपको बताएंगे। यह जवाब सुनकर वहां मौजूद पत्रकारों की हंसी निकल गई।

पवार-शाह की मुलाकात पर रखी राय

शरद पवार और अमित शाह की दिल्ली में हुई बैठक को लेकर भी उन्होंने अपनी राय जाहिर की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो नेता मिल चुके है. वह पहले से ही मिलते रहे है। वे आज मिले हो, ऐसा नहीं है। लेकिन महाविकास आघाडी सरकार काफी कमजोर है। ये कब गिरेगी इसका अनुमान सभी को हो गया है। इस सरकार के गिरने पर भाजपा अच्छा विकल्प देगी।

 

Web Title : what your favorite thing about mva government Amruta Fadnavis abandoned answer

Pune | मनपा पर भड़के पुणेवासी; स्पोर्ट्स ग्राउंड में 2 करोड़ के राम की मूर्ति को लेकर नया विवाद

Pune News | पुणे में 12,500 किसानों पर ओलावृष्टि की आफत ; मदद मिलेगी?

Naneghat | दिल्ली की पर्यटक युवती का पांव स्लिप करने से खाई में गिरकर मौत