ये क्या! जनरल बॉडी के स्थगन को लेकर भाजपा में क्लेश

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिंपरी-चिंचवड़ मनपा में सत्ताधारी भाजपा में जनरल बॉडी के स्थगन को लेकर पैदा हुआ मतभेद उभर कर सामने आ गया है। जुलाई महीने की सभा लगातार दूसरी बार 20 अगस्त तक के लिए स्थगित किए जाने पर उपमहापौर ने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि शहर के गंभीर मुद्दों पर चर्चा करना आवश्यक है। ऐसे में सभा को दो से तीन दिन के लिए ही स्थगित किया जाए, इसके बाद जनरल बॉडी को 20 अगस्त की बजाये 6 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

स्थगित जनरल बॉडी गुरुवार को बैठी थी

पिंपरी-चिंचवड़ मनपा की जुलाई महीने की स्थगित जनरल बॉडी गुरुवार को बैठी थी। महापौर राहुल जाधव सभा की अध्यक्षता कर रहे थे। शहर में कचरे की समस्या गंभीर हो गई है। विरोधियों द्वारा सत्ताधारियों को घेरने की तैयारी की गई थी। 20 जुलाई की स्थगित की गई जनरल बॉडी गुरुवार को हो रही थी।
सभा की शुरुआत विषय पत्रिका की पहले दो विषयों की मंजूरी के साथ हुई। शिक्षा समिति के नये सदस्यों और शहर सुधार समिति के रिक्त दो जगहों पर सदस्यों की नियुक्ति की गई।

कचरे की बड़ी समस्या पैदा हो गई है
इस मौके पर उपमहापौर सचिन चिंचवड़ ने कहा कि दिवंगत गणमान्यों को श्रद्धांजलि, आदरांजलि दी जानी चाहिए, इसमें कोई दो राय नहीं।  लेकिन शहर में कचरे की बड़ी समस्या पैदा हो गई है। विभिन्न गंभीर समस्याएं है। उन समस्याओं पर चर्चा करने की जरूरत है। समस्याओं को गंभीरता से देखना चाहिए। जिम्मेदारी का ध्यान रखते हुए आज की सभा 20 अगस्त तक के लिए स्थगित न करके 2 दिनों के लिए स्थगित की जाए। सभागृह नेता एकनाथ पवार ने कहा कि शहर की कचरा समस्या पर चर्चा करने के लिए हम कल भी तैयार थे और आज भी है। कांग्रेस नेता के निधन की वजह से श्रद्धांजलि देने के बाद जनरल बॉडी स्थगित नहीं की गई। यह आरोप हम पर नहीं लगे इसलिए सभा को स्थगित किया गया है। जनरल बॉडी को 20 अगस्त तक स्थगित न करके कम अवधि के लिए स्थगित की जाए।
इस पर महापौर राहुल जाधव ने जनरल बॉडी 20 अगस्त की बजाय 6 अगस्त की दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

इस बीच शिवसेना नेता राहुल कलाटे ने कहा कि शहर की कचरा समस्या पर चर्चा होना जरूरी है। इसलिए सभा को महीने भर के लिए स्थगित नहीं किया जाए। राष्ट्रवादी के नगरसेवक भाऊसाहेब भोईर ने शहर की समस्याओं पर चर्चा करने के लिए विधानसभा चुनाव की आचारसंहिता लागू होने से पहले विशेष जनरल बॉडी आयोजित करने की मांग की।