किर्गिस्तान के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के ये क्या कर डाला !  पकड़ा छाता

बिश्केक : समाचार ऑनलाईन – उभरते भारत की एक तस्वीर उस वक्त देखने को मिली जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में कुछ देशों के राष्ट्रध्यक्ष प्रोटोकॉल तोड़ते नजर आए। ऐसा ही एक नजारा किर्गिस्तान में देखने के मिला। जहां शंघाई सहयोग सम्मेलन (एससीओ) में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी के सम्मान में किर्गिस्तान के राष्ट्रपति छाता पकड़ कर चले।उभरते भारत की एक तस्वीर उस वक्त देखने को मिली जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में कुछ देशों के राष्ट्रध्यक्ष प्रोटोकॉल तोड़ते नजर आए। ऐसा ही एक नजारा किर्गिस्तान में देखने के मिला। जहां शंघाई सहयोग सम्मेलन (एससीओ) में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी के सम्मान में किर्गिस्तान के राष्ट्रपति छाता पकड़ कर चले।

दरअसल, एससीओ समिट के दौरान जब एक कार्यक्रम में बारिश होने लगी तो सिक्यॉरिटी स्टाफ की बजाय किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव ने पीएम मोदी के लिए छाता संभाला और उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लेकर गए। दरअसल, एससीओ समिट के दौरान जब एक कार्यक्रम में बारिश होने लगी तो सिक्यॉरिटी स्टाफ की बजाय किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव ने पीएम मोदी के लिए छाता संभाला और उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लेकर गए।

इससे पहले श्रीलंका पहुंचे पीएम मोदी के सम्मान में राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने छाता संभालते नजर आए। इससे पहले भी कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष पीएम मोदी के लिए प्रोटोकॉल तोड़ चुके हैं। साल 2016 में मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरीक नीटो ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद कार चलाकर पीएम मोदी को एक वेज रेस्टोरेंट ले गए थे। अगस्त 2015 में संयुक्त अरब अमीरात की सेना के डिप्टी सुप्रीम कमांडर और अबू धाबी के प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने प्रोटोकॉल तोड़कर मोदी का स्वागत किया था।