पश्चिम रेलवे के फ्लाइंग स्क्वाड ने टिकट जांच अभियान

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – पश्चिम रेलवे द्वारा गत सप्ताह प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक चर्चगेट के फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा पश्चिम रेलवे के दाहोद-रतलाम, भरूच-सूरत, नंदुरबार-सूरत तथा अहमदाबाद-पालनपुर सेक्शन में अकस्मात टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान में फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा छह ट्रेनों एवं एक स्टेशन पर जांच की गई. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवींद्र भाकर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 32 यात्रियों को बिना उचित टिकट के यात्रा करते हुए पाया गया.

इस दौरान अनियमित कार्य प्रणाली के कारण 7 टिकट जांच कर्मियों को भी निलंबित किया गया. उल्लेखनीय है कि गत 9 जुलाई को सभी 6 मंडलों के अधिकारियों की बैठक में पश्चिम रेलवे के प्रमुख वाणिज्य प्रबंधक राजकुमार लाल ने इस अभियान को बहर रूप से चलाने की बात कही थी तथा पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में संभावित क्षेत्रों , डार्क स्पॉटों की पहचान करने को कहा था. श्री लाल ने वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 6.39 प्रतिशत की वृद्धि के साथ टिकट जांच आय पिछले वर्ष की तुलना में 37.85 करोड़ रुपए की बजाया 40.47 करोड़ रुपए अर्जित करने पर सभी मंडलों के प्रयासों की सराहना