पश्चिम रेलवे : विरार ईएमयू कारशेड में मीडियाकर्मियों का वीजिट

मुंबई, 6 नवंबर – पश्चिम रेलवे द्वारा 5 नवरबर को अपना 69वां स्थापना दिवस के अवसर पर 4 नवरबर को विरार स्थित ईएमयू कारशेड में मीडिया टीम का दौरा आयोजित किया गया, जिसके दौरान मुंबई के अनेक मीडियाकर्मी कारशेड में हुई आधुनिक तकनीकी प्रगति और पश्चिम रेलवे की मुंबई लोकल ट्रेनों के सुचारू संचालन में इसकी भूमिका के साक्षी बने.

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवींद्र भाकर के अनुसार मीडिया के इस दौरे में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक के कई प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान ईएमयू कारशेड की विभिन्न तकनीक एवं अनेक पहलुओं को पश्चिम रेलवे के मुख्य बिजली इंजीनियर कुलदीप जैन, रवींद्र भाकर और विरार ईएमयू कारशेड के वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (चल स्टॉक) विजय खाटवा द्वारा जानकारी दी गई.

कारशेड के बोर्ड रूम में प्रारंभिक बैठक के पश्चात पावर पॉइंट प्रस्तुतिकरण एवं वीडियो द्वारा कारशेड के संदर्भ में संक्षिप्त जानकारी दी गई. उसके बाद मीडियाकर्मी सिम्यूलेटर ट्रेनिंग केन्द्र गए, जहाँ उन्होंने सिम्यूलेटर का प्रैक्टिकल डेमोंस्ट्रेशन देखा. उन्होंने कारशेड में ऑटोमेटिक वॉशिंग प्लांट, मैन्युअल वॉशिंग मशीन, 3 टियर एक्जामिनेशन सिस्टम एवं बोगी ड्रॉपिंग टेबल का भी दौरा किया.

 

 

Visit – punesamachar.com