पश्चिमी विक्षोभ का असर… दिल्ली में पड़ेंगे ओले, ठिठुरेगा पूरा उत्तर भारत

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : कश्मीर  में बर्फ ही बर्फ दिख रहा है। श्रीनगर, गुलमर्ग औऱ तमाम पहाड़ी इलाकों पर सफेद चादर बिछी हुई है। रविवार को भी श्रीनगर में करीब 4 इंच तक बर्फबारी हुई। वहीं, काजीगुंड में करीब 9 इंच तक बर्फ की मोटी परत बिछ गई। इसका असर देश के उत्तरी भागों पर दिखने लगा है। मौसम विभाग की तरफ से भी अंदेशा जताया गया था कि साल की शुरुआत के तीसरे दिन से दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ बारिश भी होगी।

साथ ही आने वाले दिनों में शीतलहर का प्रकोप एक बार फिर दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत में तेजी से बढ़ेगा, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। हुआ भी वही। रविवार को राजधानी दिल्ली और एनसीआर की सुबह सिहरन पैदा करने वाली रही। सुबह-सुबह शुरू हुई बरसात रुक-रुक कर पूरे दिन जारी रही।  नोएडा और गाजियाबाद तक बादल जमकर बरसे। कड़ाके की ठंड के बीच हुई बारिश ने मुसीबत बढ़ा दी है।

आज सोमवार को दिल्ली समेत उत्तर भारत में  बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में ओले भी गिरेंगे। वहीं पंजाब, हरियाणा समेत तीनों पहाड़ी राज्यों हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में जोरदार बारिश का अलर्ट है। दो-तीन दिनों तक बारिश के दौर के बाद फिर से शीतलहर का प्रकोप शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ अपने उच्च स्तर पर होगा और बिगड़े मौसम की मार अभी 6 जनवरी तक रहेगी। 4 दिन तक तेज हवाएं चलेंगी। शीतलहर का सिलसिला भी चलता रहेगा।