शाबाश ! सिर्फ 10 मिनट में जाबाज कमांडेंट संतो देवी ने 2 आंतकियो को ढेर किया, एक जवान शहीद 

श्रीनगर, 6 फरवरी  : सीआरपीएफ की 73 बटालियन की कमांडेंट संतो देवी ने एक बहादुरी भरा कारनामा किया है. उन्होंने श्रीनगर के लावेपोरा इलाके में आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया। 


एक इनपुट के बाद श्रीनगर बरमुल्लाह राजमार्ग में लावेपोरा में इस बटालियन का नाका लगाया गया था और संदिग्ध वाहनो की तलाशी ली जा रही थी. इसी दौरान स्कूटी में बिना हेलमेट के सवार तीन लोगों को देखा गया. जब उन्हें रोका गया तो स्कूटी में पीछे बैठे व्यक्ति ने पिस्तौल निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी.

संतो देवी ने तुरंत मोर्चा संभाला और 2 आतंकियों को वही मार गिराया। तीसरे आतंकी को भी गंभीर रूप से घायल  कर दिया। वह स्कूटी लेकर फरार हुआ था लेकिन कुछ ही दुरी पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

हरियाणा की रहने वाली संतो देवी 30 सालो से इस सेवा में है. उनके अनुसार इस पुरे ऑपरेशन को शुरू और खत्म करने में मात्र 10 मिनट का समय लगा. इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया. उन्हें इस ऑपरेशन के लिए शाबासी मिली है.
संतो देवी ने 2005 में अयोध्या में रामलला परिसर में हुए आतंकी हमले को विफल करने वाली टीम का हिस्सा थी.

बता दे कि इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए है और तीसरे को गभीर हालत में गिरफ्तार कर लिया गया. उनसे कुछ पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद हुए है.