वेट मैनेजमेंट एवं वेलनेस प्रोग्रॅम अब आईएमए द्वारा अनुशंसित

पुणे। सँवाददाता  – वीएलसीसी पहला प्रमुख ब्यूटी एवं वेलनेस ब्राण्ड है जिसके ‘वेट मैनेजमेंट एवं वेलनेस प्रोग्रोम’ अब ‘रिकमेंडेड बाई इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए)’ कहलाएंगे। तेजी से फैलते भारतीय वेलनेस सेवा व्यवसाय में वीएलसीसी के ‘वेट मैनेजमेंट एवं वेलनेस प्रोग्राम’ को मिली आईएमए की यह मान्यता इस ब्राण्ड की बड़ी उपलब्धि है। एक सँवाददाता सम्मेलन में घोषणा करते हुए कम्पनी की फाउंडर और चेयरपर्सन वंदना लूथरा ने बताया कि वेट मैनेजमेंट एवं वेलनेस में वीएलसीसी भारत की एकमात्र कम्पनी है जिसे आईएमए ने यह रेटिंग दी है।
आईएमए ने वीएलसीसी के वेट मैनेजमेंट एवं वेलनेस प्रोग्राम के विधिवत् परीक्षण के साथ-साथ इसकी प्रक्रिया एवं तकनीकी विोषज्ञता का मूल्यांकन करने के बाद यह मान्यता दी है। इसके लिए कम्पनी की वेलनेस और वेट मैनेजमेंट सेवा देने की प्रक्रिया और परिणामों का आईएमए ने मूल्यांकन किया है। वीएलसीसी के वेट मैनेजमेंट एवं वेलनेस प्रोग्राम आहार में सुधार, नियमित शारीरिक व्यायाम, थिरैप्युटिक बॉडी थिरैपी और व्यवहार संबंधी सलाह पर आधारित हैं और इनका निर्धारण प्रत्येक व्यक्ति की निजी जरूरत के अनुसार किया जाता है।
वीएलसीसी के प्रत्येक वेलनेस सेंटर में पोषण विशेषज्ञों, फीजियोथिरैपिस्टों, फिटनेस एक्सपर्टों और व्यहार सलाहकारों की पूरी टीम मिल कर इसके प्रोग्रामों का संचालन करती है। सभी विशेषज्ञ मेडिकल डॉक्टर के निर्देशन में काम करते हैं। वर्तमान में वीएलसीसी के 250 से अधिक वेलनेस सेंटर एवं ब्यूटी सेंटर हैं जो पूरे दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व और पूर्वी अफ्रीका के 16 देशों के 150 से अधिक शहरों में मौजूद हैं। महाराष्ट्र में विस्तार की योजना की जानकारी देते हुए लूथरा ने कहा कि, 12 महीनों में यवतमाल, धुले, रत्नागिरी, नांदेड़, वाशिम,  कोल्हापुर, लातूर, अहमदनगर, सातारा, वर्धा और सोलापुर में 10 और वेलनेस सेंटर के अलावा नागपुर, नासिक, मुंबई, पुणे और औरंगाबाद सहित पांच और इंस्टीट्यूट शुरू किए जाएंगे।
यह मान्यता मिलने पर वीएलसीसी ग्रुप की फाउंडर और चेयरपर्सन वंदना लूथरा ने कहा, ‘‘आईएमए से यह मान्यता मिलने पर हम बहुत उत्साहित हैं। इस मान्यता से एक बार फिर यह प्रमाणित होता है कि वीएलसीसी के वैज्ञानिक तौर पर सत्यापित सॉल्यूशन और सेवा आपूर्ति सुरक्षित एवं असरदार हैं। हम ने हमेशा अत्यंत योग्य प्रोफेशनल के सहयोग के साथ शोध एवं विकास में निवेश करते हुए यह विशिष्ट मान्यता हासिल की है। हमारी हमेशा कोशिश रही है कि सेवा आपूर्ति के मामले में श्रेणी-में-सर्वश्रेष्ठ स्तर कायम रखें और हम इस पर अडिग रहे हैं। वीएलसीसी ने हमेशा सर्वश्रेष्ठ, सबसे वैज्ञानिक वेट मैनेजमेंट एवं वेलनेस समाधान पेश करते हुए इस उद्योग का नेतृत्व किया है। कम्पनी ने सदैव इस पर ध्यान दिया है कि हमारी सेवाओं के परिणाम स्पष्ट और मापने योग्य हो। हम आगे भी तकनीकियों, विशेषज्ञों, पद्धतियों एवं प्रोपराइटरी प्रक्रियाओं के विकास पर निवेश जारी रखेंगे क्योंकि हमारा लक्ष्य लोगों की जि़न्दगी बदलना है।’’