Weather Update | महाराष्ट्र : राज्य में बारिश का कमबैक ; 12 जुलाई से मानसून फिर सक्रिय, किसानों को राहत 

पुणे (Pune News), 9 जुलाई : (Weather Update) पिछले कुछ दिनों से गायब बारिश (Rain) अब 12 जुलाई से देश सहित महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी सक्रिय होगी।  बंगाल के उपसागर (Bengal Sea) और उड़ीसा (Orissa), पश्चिम बंगाल (West Bengal) के समुंद्री किनारों (Sea shore) में कम दबाव का क्षेत्र तैयार होने की वजह से मानसून (Monsoon) फिर से सक्रिय होगी। यह अनुमान मौसम विभाग (Weather Department) ने लगाया है।  देश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र (North West Zone) में होने वाली मौसमी बारिश (Rain) (Weather Update)कम दबाव के क्षेत्र की वजह से फिर से सक्रिय होगी।

कोंकण (Konkan), गोवा (Goa), विदर्भ (Vidarbha) और पहाड़ी क्षेत्रों (mountainous areas) में मूसलाधार बारिश (Rain)  होगी जबकि मध्य महाराष्ट्र (Maharashtra) और मराठवाड़ा (Marathwada) में मध्यम बारिश (Rain) होगी।  यह अनुमान पुणे मौसम विभाग (Weather Department) ने लगाया है।
मुंबई (Mumbai), ठाणे (Thane) सहित कोंकण (Konkan) विभाग, पुणे (Pune), कोल्हापुर (Kolhapur), सातारा (Satara)  सहित मध्य महाराष्ट्र (Madhya Maharashtra), विदर्भ (Vidarbha) के नागपुर (Nagpur), वर्धा (Wardha) और मराठवाड़ा (Marathwada) के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश (Rain) होने का अनुमान मौसम विभाग (Weather Department) ने लगाया है।  बारिश के सक्रिय होने के बाद पानी और बुआई का संकट दूर हो जाएगा।

दूसरी तरफ  9 जुलाई को सिंधुदुर्ग, 10 जुलाई को सिंधुदृग और रत्नागिरी और 11 जुलाई को रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और कोल्हापुर जिलों के लिए ओरंग अलर्ट (orang alert) जारी किया गया है।  ऐसे इस दौरान इन जगहों पर जोरदार बारिश (Rain) होने की संभावना है।  इस दौरान तेज़ हवाएं चलने के साथ बिजली कड़कने की भी संभावना जताई गई है।  इस लिए मौसम विभाग (Weather Department) ने नागरिकों से सतर्क रहने की चेतावनी दी है।
फ़िलहाल बंगाल (Bengal) के उपसागर में कम दबाव का की स्थिति पैदा हो गई है।

राज्य में मानसून (Monsoon) की वापसी के लिए यही वजह मानी जा रही है।

इसके साथ ही आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और उड़ीसा (Orissa) के समुंद्री किनारों में भी कम दबाव का पट्टा कार्यरत है।

इसलिए मौसमी हवा फिर से सक्रिय हो रही है।

अगले कुछ दिन अच्छी बारिश (Rain) होने की संभावना मौसम विभाग (Weather Department) ने जताई है।

ऐसे में किसानों की चिंता कुछ हद तक कम होने की संभावना है।

 

 

 

Eknath Khadse News | एकनाथ खड़से की पत्नी मंदाकिनी को भी ईडी का समंस, दामाद की गिरफ़्तारी के बाद सास-ससुर रडार पर

 

Parambir Singh case | परमबीर को 29 जुलाई तक नहीं करेंगे गिरफ्तार! राज्य सरकार की हाई कोर्ट में गारंटी