Weather Forecast | बारिश फिर से सक्रिय होगी, राज्य में अगले पांच दिन भारी बारिश का अनुमान ! 

मुंबई (Mumbai News), 28 अगस्त : अगस्त में राज्य के अधिकांश हिस्सों से बारिश (Weather Forecast) गायब रही। पिछले सप्ताह राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हुई थी। लेकिन यह बारिश (Rain) ज्यादा समय तक टिकी नहीं रही। फिर भी पानी के अभाव में मुश्किलों में फंसा खरीफ फसल को जीवनदान मिला था। अगले सप्ताह मध्य महाराष्ट्र (Madhya Maharashtra), मराठवाड़ा (Marathwada) के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश होने के संकेत है। कोंकण (Konkan) और विदर्भ (Vidarbha) में औसत से कम बारिश होने के अनुमान (Weather Forecast) मौसम विभाग (Meteorological Department) ने लगाया है।

 

अगस्त में बारिश गायब रहने से चिंता बढ़ गई है. अब मानसून (Monsoon) के शेष बचे समय में अच्छी बारिश की  है उम्मीद है।  पिछले सप्ताह  उत्तर महाराष्ट्र  मराठवाड़ा में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) हुई थी। जबकि पूर्व विदर्भ, कोंकण, पश्चिम महाराष्ट्र में औसत से कम बारिश दर्ज की गई।

दो सप्ताह का अनुमान

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले दो सप्ताह होने वाली बारिश का अनुमान जारी किया है। इस अनुमान के अनुसार 27 अगस्त से 2 सितंबर के बीच मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में औसत से अधिक बारिश होने की आशंका है। जबकि कोंकण, उत्तर महाराष्ट्र  के कुछ हिस्सों, पूर्व विदर्भ में औसत से कम बारिश (Rain) होने का अनुमान है। दूसरे सप्ताह 3 से 9 सितंबर के बीच  उत्तर कोंकण, उत्तर महाराष्ट्र, विदर्भ में हर तरफ अच्छी बारिश के संकेत है। औसत से  अधिक बारिश  का अनुमान है।

पुणे में हल्की बारिश की संभावना

पुणे (Pune) शहर और इसके आसपास शुक्रवार को दिन भर हल्की बारिश होती रही। अगले तीन दिनों  तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। फिर भी हल्की बारिश होगी। शहर में अगले दो तीन दिनों तक आसमान में बादल  छाए रहेंगे। बारिश होने  संभावना 51 से 75% है.

 

 

Narayan Rane | दो राऊत शिवसेना को गहरे गड्ढे में डूबा देंगे – नारायण राणे

Jalgaon | मुर्गियां फेंकने के बाद.. भाजपा ने किया कार्यालय का शुद्धिकरण