Weather Forecast | अगले 4 दिनों तक विदर्भ में भारी बारिश की संभावना, 11 जिलों में IMD ने जारी किया हाई अलर्ट

नागपुर (Nagpur News) – महाराष्ट्र (Maharashtra) में बारिश (Weather Forecast) पिछले सप्ताह से बंद है। लेकिन, इस बीच पूर्वी विदर्भ (Vidarbha) में कुछ जगहों पर बारिश हुई है। अब एक बार फिर राज्य में बारिश के मौसम (Weather Forecast) नजर आ रहे है। मौजूदा समय में बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भाग (North-Western part) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तट पर चक्रवाती हवाएँ चल रही हैं। इसने पूर्वी विदर्भ सहित महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश के लिए अनुकूल मौसम की स्थिति पैदा कर दी है।

 

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले चार दिनों तक विदर्भ में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। मध्य महाराष्ट्र सहित विदर्भ के ग्यारह जिलों में आज भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना है। आज मौसम विभाग ने 11 जिलों बुलडाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वाशिम, वर्धा, नागपुर, भंडारा, चंद्रपुर, गोंदिया और गढ़चिरौली में येलो अलर्ट (Yellow alert) जारी किया है।

 

 

गरज के साथ 11 जिलों में भारी बारिश (Rain) होने की संभावना है। इस दौरान आसमान में तेज बिजली चमकेगी। विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि आकाश में बिजली चमकते समय लंबी यात्रा से बचें। साथ ही बड़े पेड़ के नीचे न खड़े होने की अपील की है। राज्य में अगले चार दिनों तक यही स्थिति रहेगी।

 

आज से तीसरे दिन रविवार को विदर्भ के साथ-साथ मध्य महाराष्ट्र और कोंकण के कुछ हिस्सों में भी बारिश होगी। रविवार 29 अगस्त को ऊपर बताए गए 11 जिलों के साथ ही दो जिलों उस्मानाबाद और लातूर में भी मूसलाधार बारिश होगी। सोमवार को मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और कोंकण के कई हिस्सों में बदल गरज सकते है।

 

 

Pune | पुणे के हवेली प्रांत के अधिकारी का आनन-फानन में ट्रांसफर; कौन होगा नया अधिकारी

Eknath Khadse | एकनाथ खडसे को झटका; ED ने जब्त की 5 करोड़ की संपत्ति