हम CAA में एक भी मुस्लिम या अल्पसंख्यक की नागरिकता नहीं जाने देंगे : अमित शाह

समाचार ऑनलाइन- नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और NRC को लेकर देश में हंगामा मचा हुआ है. पिछले दिनों देश की राजधानी जलकर धूं-धूं हो गई. कईयों की जान चली गई.  इसके बाद आज (शुक्रवार) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लिया और उन पर झूठ फ़ैलाने का आरोप लगाया है.

शाह ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) लेफ्ट और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी CAA का विरोध कर रहे हैं और झूठ फैला रहे हैं.

शाह ने कहा कि इन पार्टियों का कहना है कि CAA आने के बाद मुस्लिम अपनी नागरिकता खो देंगे. लेकिन इसमें बिलकुल भी सच्चाई नहीं हैं. हम CAA में एक भी मुस्लिम या अल्पसंख्यक व्यक्ति की नागरिकता नहीं जाने देंगे. क्योंकि यह नागरिकता लेने का कानून नहीं हैं, जबकि नागरिकता देने का कानून है.

इसलिए झूठ फ़ैलाने वाले आगे आए और बताए कि CAA में किसी की नागरिकता छीनने का प्रावधान कहां है?