हम हारे नहीं, हराया गया… तेजस्वी ने पोस्टल बैलट की गिनती पर सवाल उठाया, कहा-10 सीटों पर सीधे घालमेल

पटना. ऑनलाइन टीम : महागठबंधन विधायक दल के नेता चुने गए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम हारे नहीं, हमें हराया गया है। जनादेश महागठबंधन के साथ था, लेकिन चुनाव आयोग का परिणाम एनडीए के पक्ष में था। 10 सीटों पर सीधे घालमेल किया गया है। पोस्टल बैलट की गिनती पर उन्होंने सवाल उठाया। हालांकि उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है। 2015 में जब महागठबंधन बना था, तब वोट हमारे पक्ष में थे, लेकिन बीजेपी ने सत्ता हासिल करने के लिए बैक डोर एंट्री की।

पोस्टल बैलट के मत के बारे में समझने के लिए हमें 2015 में जाना होगा। उस चुनाव में जब मतों की गिनती शुरू हुई तो बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन काफी आगे चल रहा था लेकिन ईवीएम खुलते ही आरजेडी-जेडीयू का महागठबंधन काफी आगे निकल गया और नतीजे भी उनके पक्ष में रहे। उस समय लालू यादव ने कहा था कि हम तो सिर्फ पोस्टल बैलट में पीछे थे और बीजेपी वालों ने मिठाई बांट दी। दरअसल, पोस्टल बैलट के जरिए चुनावी ड्यूटी में तैनात किए गए सरकारी कर्मी और 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोग ही मतदान करते हैं।

बहरहाल, तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वह सभी उम्मीदवारों के संदेह को दूर करे। रीकाउंटिंग बेहद जरूरी है। साथ ही, रिकॉर्डिंग हमें दिखाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि 2015 में भी नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया था, लेकिन जनता के फैसले का हम सम्मान करते हैं।  तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए को एक करोड़ 57 लाख वोट मिले हैं यानी 37.3 फीसदी वोट एनडीए को मिला है,  लेकिन महागठबंधन को एक करोड़ 56 लाख 888 हजार 458 वोट मिले हैं। महागठबंधन को 37.2 फीसदी वोट मिले हैं। एनडीए और महागठबंधन के बीच 12 हज़ार वोट का अंतर है।