पतंजलि को हम नहीं मानते कंपटिशन :  मदर डेयरी निर्देशक 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन 

दूध, दही और अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी ‘मदर डेयरी’ ने कहा कि, किसी दूसरे कंपनी से कंपटिशन करने के लिए अपने गाय के दूध के दाम कम नहीं करेंगे। हाल में ही पतंजलि द्वारा कम दाम में दूध बेचने की घोषणा की गई है। इस पर मदर डेयरी ने भरोसा जताया है कि, इस सेक्टर में और कंपनियों के आने से उनकी बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

पुणे में भारतीय दंड संहिंता की धारा 279 पर पहली कार्रवाई

मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक सौगात मित्रा ने कहा कि, “हम ना तो गाय के दूध का दाम बढ़ाएंगे और ना ही दाम कम करेंगे”। हम कंपटिशन का स्वागत करते है। पतंजलि ग्रुप के आने से डेयरी सेक्टर का बाजार बढ़ेगा और साथ ही किसानों और ग्रामीण अर्थव्यस्था को मदद भी मिलेगी। पतंजलि ने घोषणा कि है , पतंजलि द्वारा गाय का दूध 40 रुपए प्रति लीटर बेचा जाएगा तो वही मदर डेयरी  42 रुपए प्रति लीटर दूध बेचती है।
[amazon_link asins=’B0002E3MP4,B00RBGYGMO’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’374ed543-bb49-11e8-ac93-0f5480d5f6ec’]
सौगात मित्रा ने कहा, हमारे ग्राहक ब्रांड को लेकर ईमानदार है। डिब्बा बंद गाय के दूध का बाजार 10-12 लाख टन प्रतिदिन है। फ़िलहाल करीब 7 लाख लीटर दूध प्रतिदिन बेचा जाता है और मार्च तक इसे 8 लाख लीटर तक पहुंचाने का अनुमान है। कुल मिलाकर मदर डेयरी करीब 36 से 37 लाख लीटर दूध प्रतिदिन आपूर्ति करती है।
[amazon_link asins=’B073Q5R6VR,B07DDLZT1S’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’445e56a8-bb49-11e8-9fc9-f3bb8fb515be’]